/sootr/media/media_files/2025/07/29/creda-chairman-bhupendra-savnani-accused-the-sootr-2025-07-29-14-57-46.jpg)
रायपुर : क्रेडा के नए नए अध्यक्ष बने बीजेपी नेता भूपेंद्र सवन्नी पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। यह शिकायत सीएम से क्रेडा की पूरी इकाई ने की है। इस शिकायत में कहा गया है कि भूपेंद्र सवन्नी ने ऊर्जा विभाग में एक नया सिस्टम बना दिया है। वे इकाइयों से 3 फीसदी कमीशन मांग रहे हैं और कमीशन न देने पर ब्लैक लिस्टेड करने की धमकी दी जा रही है। सीएम सचिवालय ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया है। सचिवालय ने विभागीय सचिव को जांच करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सवन्नी ने इस शिकायत को आधारहीन बताया है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में अवैध प्लॉटिंग का काला कारोबार, कमीशनखोरी में लिप्त पूरा तंत्र
ठेकेदारों की सीएम से शिकायत
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वे वर्षों से संविदा पर काम कर रहे हैं और विभाग द्वारा ऑर्डर मिलने के बाद ही अपने स्तर पर सोलर सिस्टम लगाते हैं। लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत भुगतान में बाधा और 3 फीसदी की माँग शुरू हो गई है। शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि जब इस माँग का विरोध किया गया तो कार्यस्थल से बाहर निकालने की धमकी दी गई। कई इकाई प्रतिनिधियों को बिना कारण नोटिस थमाया गया और काम बंद कर दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें... निजी स्कूलों की मनमानी, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग तक पहुंची शिकायत
शिकायत में कहा गया है कि समय समय पर टेंडर निकलते हैं और टेंडर के हिसाब से फील्ड पर काम किया जाता है। लेकिन अब सवन्नी अपने निज सचिव वैभव दुबे के जरिए तीन परसेंट कमीशन मांगने लगे हैं। कमीशन न देने पर उनको ब्लैक लिस्टेड करने की धमकी दे रहे हैं। यह शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी भेजी गई है।
ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh में सुशासन तिहार के मौके पर अफसर पर भड़के सीएम साय | दी सख्त चेतावनी
सीएम सचिवालय ने दिए जांच के आदेश
सीएम सचिवालय ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया है। सीएम सचिवालय ने ऊर्जा विभाग के सचिव को पत्र लिखकर इस शिकायत पर जांच करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय ने सचिव को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। साथ ही संबंधित पक्षों से संपर्क कर विस्तृत रिपोर्ट माँगी गई है।
ये खबर भी पढ़ें... भारत का पहला AI डेटा सेंटर नवा रायपुर में, सीएम साय ने किया शिलान्यास
यह मामला इसलिए गंभीर है क्योंकि सीएम सुशासन की बात करते हैं। सवन्नी बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और चुनाव में उनके कामों को देखते हुए ही उनको क्रेडा का अध्यक्ष बनाया गया। नए नवेले अध्यक्ष के खिलाफ इस तरह की शिकायत को गंभीर मामला माना जा सकता है। हालांकि सवन्नी ने इस शिकायत को निराधार और फर्जी बताया है।
कमीशनखोरी की शिकायत झूठी
वहीं दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन ने सीएम विष्णुदेव साय को ज्ञापन सौंपा। इसमें क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि सीएम के जनदर्शन में क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ फर्जी आवेदन दिया गया। इस आवेदन से उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। एसोसिएशन ने शिकायत को बिना कार्रवाई के खारिज करने का अनुरोध किया है।
बता दें कि सीएम साय को दिए गए शिकायती आवेदन पत्र में आवेदनकर्ता के तौर पर समस्त इकाई क्रेडा, रायपुर लिखा गया था। वहीं, एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि उनका संगठन क्रेडा में कार्यरत सभी ठेकेदार इकाइयों का एकमात्र पंजीकृत संगठन है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
क्रेडा भूपेंद्र सवन्नी कमीशनखोरी | भूपेंद्र सवन्नी भ्रष्टाचार आरोप | क्रेडा अध्यक्ष विवाद | रायपुर बीजेपी नेता आरोप | सीएम सचिवालय जांच