/sootr/media/media_files/2025/08/09/cricketer-number-viral-call-rajat-patidar-gariaband-the-sootr-2025-08-09-12-32-15.jpg)
गरियाबंद। क्रिकेटर रजत पाटीदार की लापरवाही से उनका नम्बर माडागांव के युवक को जारी हो गया. इसके बाद शुरू हो गया विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेटरों का फोन आया। इसे प्रेंक कॉल समझ कर गांव के युवकों ने भी खूब मजाक उड़ाया।
रजत पाटीदार का आया कॉल
जब कुछ दिनों बाद क्रिकेटर रजत पाटीदार का फोन आया और अपना मोबाइल नंबर अलॉट होने की बात कहते हुए सिम वापस मांगा। तब युवकों को पूरी बात समझ आई. युवकों ने भलमनसाहत दिखाते हुए सिम को पुलिस के हवाले कर जिंदगी भर के लिए इस यादगार पल जहन में संजो लिया।
पढ़ें: रायपुर में कचरे में मिला मासूम, पत्र में लिखी माता-पिता की मजबूरी, घटना ने झकझोरा दिल
नियम के अनुसार जारी हुआ था सिम
जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के माडागांव में रहने वाले छोटे से किसान गजेंद्र बीसी के पुत्र 21 वर्षीय मनीष बीसी 28 जून को देवभोग के बीसी मोबाइल सेंटर से सिम अलॉट कराया। मोबाइल सेंटर संचालक शिशुपाल ने उसे एक समान्य प्रकिया के तहत जियो सर्विस का 81032***00 वैसे ही जारी किया, जैसे सभी को करता है।
पाटीदार का आया कॉल
सप्ताह भर बाद मनीष गांव में ही अपने मित्र खेमराज के साथ मिल कर इसी नम्बर पर व्हाट्सप्प इंस्टॉल कर लिया। इंस्टॉल करते ही व्हाट्सएप की डीपी में रजत पाटीदार की डीपी नजर आई। ग्रामीण युवकों ने उसे सॉफ्टवेयर का कोई खेल समझ बैठे।
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 223 करोड़ का टैक्स घोटाला: GST विभाग ने पेश किया 2137 पेज का चालान
विराट और डिविलियर्स का आया कॉल
दो दिनों बाद उनके पास अनजान नम्बर से कॉल आना शुरू हो गया। कॉल करने वाले किसी ने विराट कोहली होना बताया. तो कोई यश दयाल बताया, तो कोई अपने आप को साउथ अफ्रीका का अंतराष्ट्रीय प्लेयर एबी डिविलियर्स होना बताया।
युवकों ने उड़ाया मजाक
मनीष और खेमराज दोनों कोहली के फैन हैं, क्रिकेट देखने में भी रुचि रखते है, इसलिए उन्हें लगा कि कोल के जरिए उन्हें कोई प्रेंक कर रहा है। किसी से आधा तो किसी एक मिनट बात हुई, खिलाड़ियों के पहचाना से अंजान युवकों ने मजाकिए लहजे से बात करते रहे,कोल करने वाले उन्हें रजत पाटीदार के नाम से पुकार रहे थे। पर उन्हें सब कुछ मजाक लगता रहा। सिलसिला 15 जुलाई तक चलता रहा।
फिर रजत पाटीदार का आया कॉल
फिर एक दिन एक नम्बर से कॉल आया. कॉलर ने अपना नाम रजत पाटीदार बताया. युवकों ने इस कॉल को भी वैसे ही मजाक में लिया, जैसे पहले वाले को लेते रहे. रजत सिम को वापस मांगते रहे युवक मजाक उड़ाते रहे. फिर रजत ने कहा कि मैं पुलिस भेजता हूं, और 10 मिनट बाद पुलिस भी आ धमकी. युवकों की सहमति से सिम लिया, और उसे रजत के पोस्ट पर भेजा गया।
साइबर सेल के संपर्क में थे पाटीदार
देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा बताते हैं कि किसी कारण वश क्रिकेटर रजत पाटीदार का नम्बर 90 दिन बंद रहा. एमपी साइबर सेल के कहने पर मनीष के पिता गजेन्द्र बीसी से हमने बात कराई. साइबर सेल ने अनुरोध कर सिम को छोड़ने कहा. पिता गजेंद्र ने कहा कि वे सहमति से उक्त सिम को देवभोग पुलिस के सुपुर्द कर दिए, जिसे पुलिस ने रजत पाटीदार के पते पर भिजवाया।
युवकों के लिए अविस्मरणीय पल
गजेंद्र और उसके बेटे, जो मानसिक रूप से सामान्य रूप से थोड़ा कमजोर है, और गांव के किराना दुकान चलाने वाले 22 वर्षीय खेमराज बीसी के लिए यह पल अविस्मरणीय बन गया. खेमराज क्रिकेट प्रेमी है. विराट कोहली का जबरा फैन है, पर क्रॉस नम्बर के चलते उसकी बात कोहली से हो गई।
पढ़ें: CG Weather Update: मानसून ब्रेक खत्म, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश
1.रजत पाटीदार का नंबर गलती से एक गांव के युवक को मिला: क्रिकेटर रजत पाटीदार का मोबाइल नंबर माडागांव के 21 वर्षीय मनीष बीसी को जारी हो गया, जिससे शुरुआत में युवकों को पता नहीं चला। 2. फिर शुरू हुई विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसी सेलिब्रिटीज़ की कॉल्स: नंबर मिलने के बाद युवकों के पास कई कॉल आए, जिनमें कोई खुद को विराट कोहली, कोई एबी डिविलियर्स बताता, जिसे युवकों ने मजाक समझकर बातचीत की। 3. रजत पाटीदार ने खुद फोन कर सिम वापस मांगा: कुछ दिनों बाद पाटीदार ने फोन करके अपनी गलती समझाई और सिम वापस मांगा, लेकिन युवकों ने इसे भी मजाक में लिया। 4. पुलिस और साइबर सेल की मदद से सिम वापस हुआ: पुलिस और साइबर सेल की सलाह पर युवकों ने सिम पुलिस को सौंप दिया, जो बाद में रजत पाटीदार को वापस भेज दिया गया। 5. युवकों के लिए यह घटना यादगार पल बन गई: मनीष और उसके दोस्त खेमराज ने इस अनुभव को जीवन भर याद रखने वाला बताया और उम्मीद जताई कि क्रिकेटर उनसे संपर्क करेंगे। |
जिंदगी भर याद रहेगी घटना
युवकों ने कहा कि यह घटना उन्हें जीवन भर यादगार रहेगी। युवकों ने कहा कि हम चाहते तो सिम नहीं देते, पर आग्रह किया गया। युवाओं को उम्मीद है कि उनके इस मदद के लिए क्रिकेटर रजत पाटीदार उनसे जरूर संपर्क करेंगे।
FAQ
Cricket News | Cricket News In Hindi | virat kohli | Cricketer Virat Kohli | Ab De Villiers | Cricketer Yash Dayal | Chhattisgarh News | CG News | Cricket News क्रिकेट न्यूज | क्रिकेटर विराट कोहली | क्रिकेटर यश दयाल | सीजी न्यूज | छत्तीसगढ़ न्यूज