/sootr/media/media_files/2025/04/08/kt97gIwhhKWyYp6ysrWs.jpg)
Crores rupees defrauded through app people were lured returns in dollars the sootr Photograph: (Crores rupees defrauded through app people were lured returns in dollars the sootr)
छत्तीसगढ़ में सहित देशभर में एक फर्जी ऐप Treasure NFT ने युवाओं को जल्द अमीर बनने का सपना दिखाकर अकेले छत्तीसगढ़ के कवर्धा से 1 करोड़ रुपये की ठगी की गई। इस ऐप से ठगी का शिकार केवल बड़े शहर नहीं, बल्कि छोटे शहर भी हुए हैं। पूरे देश में यह आंकड़ा अरबों रुपये तक पहुंच चुका है। महत्वपूर्ण बात यह है कि कुछ स्थानीय युवा इस ऐप के एजेंट बन गए और अन्य युवाओं को ‘रोजगार’और ‘तेजी से पैसा कमाने’का लालच देकर इसमें जोड़ते रहे।
ये खबर भी पढ़ें... CG में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी, बदलेंगे कई जिलों के कलेक्टर-SP
जल्द अमीर बनने का सपना दिखाकर ठगी
देशभर में तेजी से फैले फर्जी ऐप Treasure NFT ने युवाओं को जल्द अमीर बनने का सपना दिखाकर करोड़ों रुपये की ठगी कर ली है। यह ऐप 25 दिनों में पैसे दोगुने करने और डॉलर में रिटर्न देने का झांसा देता था। जब लोगों ने पैसा वापस मांगना शुरू किया तो ऐप और कंपनी दोनों गायब हो गए। इस ठगी का शिकार अब छोटे शहर भी हो रहे हैं। Treasure NFT एक विदेशी फ्रॉड ऐप है। यह ऐप सुनियोजित तरीके से देशभर में आर्थिक अपराध को अंजाम देकर फरार हो गया है। ठगी का शिकार हुए हजारों युवक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है।
ये खबर भी पढ़ें... कहीं बारिश तो कहीं 43 डिग्री पहुंचा पारा, जानिए आपके शहर का हाल
पुलिस आप पर भी कर सकती है कानूनी कार्रवाई
Treasure NFT ऐप का अगर आप अभी भी इस्तेमाल कर रहे हैं या किसी को इसमें जोड़ रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। पुलिस आप पर भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है। साथ ही ऐसे युवाओं की पहचान की जा रही है, जो इस फर्जी स्कीम को प्रमोट कर रहे हैं। इसके अलावा सरकार और प्रशासन की ओर से साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चला रही है। इसके बावजूद लोग फर्जी स्कीमों के झांसे में आ रहे हैं, इसलिए किसी भी स्कीम में पैसा लगाने से पहले उसकी पूरी जांच करना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें... शाहरुख खान के खिलाफ याचिका पर सुनवाई, भ्रामक एडवरटाइजमेंट का केस
जालसाजी, धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका
एनएफटी किसी संपत्ति का ब्लॉकचेन प्रतिनिधित्व है। एनएफटी निवेश किसी संपत्ति पर स्वामित्व की स्पष्ट श्रृंखला स्थापित करने में सहायक होता है, लेकिन इसमें जालसाजी, धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका है। एनएफटी द्वारा टोकनकृत संपत्ति गैर-मौजूद, डुप्लिकेट या दागी हो सकती है।आप भारत में कानूनी रूप से एनएफटी बना सकते हैं, खरीद सकते हैं या बेच सकते हैं। एनएफटी की बिक्री से प्राप्त लाभ कर योग्य है। एनएफटी लेनदेन के लिए क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग करते समय हमेशा आरबीआई के दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।
ये खबर भी पढ़ें... बीएड की मान्यता 2019 से रद्द है, फिर भी चल रहा कोर्स