/sootr/media/media_files/2025/04/08/0WR9JT41E9Ii9EzwlL4a.jpg)
Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के पड़ने के साथ तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। सोमवार को राजनांदगांव सबसे गर्म रहा। वहीं बिलासपुर, रायपुर और पेंड्रा रोड में भी तेज गर्मी पड़ी।
ये खबर भी पढ़िए....Weather Update : एक बार फिर होगी जोरदार बारिश, बना हुआ है सिस्टम
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा। इसके बाद टेम्प्रेचर स्थिर रहने का अनुमान है। वहीं बस्तर संभाग के जिलों में आज से तीन दिन बौछारें पड़ सकती हैं। रायपुर संभाग में भी इसका असर दिख सकता है।
ये खबर भी पढ़िए....6 साल की मासूम का रेप... मां ने कहा- आगे पीछे के पार्ट को फाड़ डाला
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक साइक्लोन सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण ऐसी स्थिति बन रही है। बस्तर संभाग में इसका ज्यादा असर दिख सकता है। मौसम साफ होने के बाद रायपुर में गर्मी बढ़ने लगी है। सोमवार को सुबह से तेज धूप रही। दोपहर 12 बजे के बाद चुभने वाली गर्मी महसूस हुई। अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं रात का पारा करीब 25 डिग्री रहा।
ये खबर भी पढ़िए....शोभायात्रा देखकर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत,कार ने चपेट में लिया
FAQ
ये खबर भी पढ़िए....छत्तीसगढ़ को नई रेल लाइन की सौगात, आठ जिलों को होगा फायदा
CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Update Today | Weather Updates | weather update today live