कहीं बारिश तो कहीं 43 डिग्री पहुंचा पारा, जानिए आपके शहर का हाल
Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के पड़ने के साथ तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। सोमवार को राजनांदगांव सबसे गर्म रहा।
Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के पड़ने के साथ तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। सोमवार को राजनांदगांव सबसे गर्म रहा। वहीं बिलासपुर, रायपुर और पेंड्रा रोड में भी तेज गर्मी पड़ी।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा। इसके बाद टेम्प्रेचर स्थिर रहने का अनुमान है। वहीं बस्तर संभाग के जिलों में आज से तीन दिन बौछारें पड़ सकती हैं। रायपुर संभाग में भी इसका असर दिख सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक साइक्लोन सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण ऐसी स्थिति बन रही है। बस्तर संभाग में इसका ज्यादा असर दिख सकता है। मौसम साफ होने के बाद रायपुर में गर्मी बढ़ने लगी है। सोमवार को सुबह से तेज धूप रही। दोपहर 12 बजे के बाद चुभने वाली गर्मी महसूस हुई। अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं रात का पारा करीब 25 डिग्री रहा।
छत्तीसगढ़ में गर्मी का तापमान कितना बढ़ चुका है और अगले 3 दिन में तापमान में क्या बदलाव होगा?
छत्तीसगढ़ में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है, उसके बाद टेम्प्रेचर स्थिर रहने का अनुमान है।
बस्तर संभाग में अगले 3 दिन में मौसम में क्या बदलाव होगा?
बस्तर संभाग में अगले 3 दिन में बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन के कारण बस्तर संभाग में बारिश होने की संभावना है।
रायपुर में सोमवार को तापमान कितना रिकॉर्ड किया गया और मौसम की स्थिति कैसी थी?
रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा था। सुबह से तेज धूप और दोपहर में चुभने वाली गर्मी महसूस हुई, जबकि रात का पारा करीब 25 डिग्री था।