CRPF DIG की गाड़ी ने कार को मारी टक्कर, चार की हालत गंभीर

नया रायपुर के सेक्टर-17 स्थित कायाबांधा इलाके में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब CRPF DIG की इनोवा क्रिस्टा गाड़ी ने मारुति सेलेरियो कार को जोरदार टक्कर मार दी।

author-image
Harrison Masih
New Update
CRPF DIG vehicle collided with car four critical raipur chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नया रायपुर के सेक्टर-17 स्थित कायाबांधा इलाके में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब CRPF DIG की इनोवा क्रिस्टा गाड़ी ने मारुति सेलेरियो कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सेलेरियो कार में सवार एक महिला, एक पुरुष और दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही मंदिरहसौद थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, चारों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें इमरजेंसी वार्ड में इलाज दिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... 50 पदों पर भर्ती का मौका, जानें कैसे करना है आवेदन

ऐसे हुई घटना 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा सेक्टर-16 और सेक्टर-17 की सीमा पर स्थित चौराहे पर हुआ। माना CSP लंबोदर पटेल ने बताया कि, "CRPF DIG की इनोवा क्रिस्टा कार सेक्टर-16 की ओर से आ रही थी, जबकि सेलेरियो कार सेक्टर-17 से चौराहे की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान दोनों गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई।"

ये खबर भी पढ़ें... पहली पत्नी के रहते रचाई दूसरी शादी, कांस्टेबल पर गिरी एसपी की गाज

अधिकारी वाहन में नहीं थे मौजूद

हादसे के समय DIG साहब स्वयं गाड़ी में मौजूद नहीं थे। हालांकि, उनकी इनोवा गाड़ी में स्टाफ के सदस्य सवार थे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस वाहन की गलती से यह टक्कर हुई, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें... कुख्यात नक्सली नेता बसवराजू ढेर, 1 करोड़ का था इनाम

घायलों की हालत गंभीर

घायल चारों लोग एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं। उन्हें तत्काल बालाजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी हालत पर निगरानी रख रही है। बताया जा रहा है कि बच्चों को सिर और सीने में चोटें आई हैं।

पुलिस जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि टक्कर के कारणों का पता लगाया जा सके। CRPF के आला अधिकारी भी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें... खरोरा में फ्लाइऐश का कहर: सड़कों पर धूल, सांसों में जहर

FAQ

प्रश्न 1: हादसा कब और कहां हुआ?
उत्तर: यह हादसा नया रायपुर के सेक्टर-17 स्थित कायाबांधा इलाके में, मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत, मंगलवार को हुआ। घटना सेक्टर-16 और सेक्टर-17 के चौराहे पर हुई जब दो वाहन आपस में टकरा गए।
प्रश्न 2: हादसे में कौन-कौन घायल हुए और उनकी हालत कैसी है?
उत्तर: हादसे में मारुति सेलेरियो कार में सवार एक महिला, एक पुरुष और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रश्न 3: CRPF DIG की गाड़ी में कौन मौजूद था और क्या अधिकारी खुद वहां थे?
उत्तर: हादसे के समय CRPF DIG खुद गाड़ी में मौजूद नहीं थे। उनकी इनोवा क्रिस्टा कार में उनका स्टाफ सवार था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि दुर्घटना किसकी गलती से हुई।

collided | Car accident | Raipur | chattisgarh | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर | छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर हादसा chattisgarh Raipur Car accident collided CRPF