खरोरा में फ्लाइऐश का कहर: सड़कों पर धूल, सांसों में जहर

छत्तीसगढ़ के खरोरा क्षेत्र में विकास के नाम पर पर्यावरण और जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। चिचोली से आरंग तक की सड़कों पर फ्लाइऐश के ढेर ने स्थानीय लोगों की जिंदगी को नर्क बना दिया है।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Fly ash havoc in Kharora dust on the roads, poison in the breath the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के खरोरा क्षेत्र में विकास के नाम पर पर्यावरण और जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। चिचोली से आरंग तक की सड़कों पर फ्लाइऐश के ढेर ने स्थानीय लोगों की जिंदगी को नर्क बना दिया है। सड़क किनारे और ग्रामीण इलाकों में बेतरतीब ढंग से डंप की जा रही फ्लाइऐश अब डामर सड़कों तक फैल चुकी है, जिससे सफेद धूल का गुबार हर वक्त हवा में तैर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... क्वालिटी एजुकेशन के लिए युक्तियुक्तकरण जरुरी, तो क्यों उठ रहे विरोध के सुर

सड़कों पर धूल, जीवन पर संकट

ये खबर भी पढ़ें... 7 करोड़ के घोटाले में FIR तो दर्ज, लेकिन 9 साल बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

कोयले से उत्पन्न होने वाली यह महीन राख न केवल सड़कों को प्रदूषित कर रही है, बल्कि भूजल और जलस्रोतों को भी दूषित कर रही है। घीवरा, माठ, बंगोली, कोटा और मुरा जैसे गांवों के लोग इसकी चपेट में हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि फ्लाइऐश ने उनकी सड़कों को ही नहीं, उनके जीवन को भी धूल से ढक दिया है। सुबह से रात तक उड़ती राख सांसों में समा रही है, जिससे सांस की बीमारियां, त्वचा रोग और आंखों में जलन आम हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें... पखांजूर में 2 घंटे की मुठभेड़ के बाद नक्सली कैंप ध्वस्त, हथियार बरामद

दुर्घटनाओं को न्योता, अधिकारियों की चुप्पी

तिल्दा-खरोरा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही और सड़क किनारे फ्लाइऐश के ढेरों ने हालात को और बदतर कर दिया है। उड़ती धूल से दृश्यता कम होने के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी या तो इस समस्या से अनजान हैं या जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं। पर्यावरण अधिकारी आर. के. शर्मा ने लिखित शिकायत की बात कही, जबकि क्षेत्रीय अधिकारी प्रकाश आर. रवाडे पिछले 15 दिनों से फोन तक नहीं उठा रहे।

ये खबर भी पढ़ें... कुख्यात नक्सली नेता बसवराजू ढेर, 1 करोड़ का था इनाम

कब जागेंगे जिम्मेदार?

स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक उनकी सांसों में जहर घुलता रहेगा? गर्मी की तपिश में एसी कमरों में बैठे अधिकारी कब इस समस्या का समाधान करेंगे? अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो खरोरा की हवा और पानी और भी जहरीले होते जाएंगे, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ेगा।

 

arbitrary case in fly ash dumping | Havoc | roads | Poison | breath

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh जहर धूल सड़क breath Poison roads Havoc arbitrary case in fly ash dumping