छत्तीसगढ़ के पखांजूर में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। गढ़चिरौली की सी-60 और CRPF की संयुक्त टीम ने नक्सली कैंप पर धावा बोला। करीब 2 घंटे तक चली तीखी मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग निकले। जवानों ने कैंप को पूरी तरह नष्ट कर दिया और वहां से एक इंसास राइफल, जिंदा कारतूस, डेटोनेटर, रेडियो, वॉकी-टॉकी सहित कई अन्य सामग्रियां बरामद कीं।
ये खबर भी पढ़ें... कुख्यात नक्सली नेता बसवराजू ढेर, 1 करोड़ का था इनाम
36 लाख के इनामी 5 नक्सली गिरफ्तार
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ थाना क्षेत्र में सी-60 और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में 36 लाख के इनामी 5 नक्सलियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए।
ये खबर भी पढ़ें... बीटेक करने के बाद नक्सली बना बसव राजू, LTTE से ली थी आतंक की पूरी ट्रेनिंग
हाल ही में 14 नक्सलियों का आत्मसमर्पण
पिछले हफ्ते सुकमा जिले में 5 महिलाओं सहित 14 नक्सलियों ने CRPF कैंप में आत्मसमर्पण किया। इन पर कुल 16 लाख का इनाम था। शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन्होंने हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया। वहीं, नारायणपुर जिले में 5 नक्सलियों, जिनमें जोनल डॉक्टर डिप्टी कमांडर और एलओएस सदस्य शामिल हैं, ने भी आत्मसमर्पण किया। ये नक्सली कुतुल और इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय थे। साल 2025 में नारायणपुर में अब तक 97 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें... नीति आयोग आत्मसमर्पित नक्सलियों को देगा आवास... रोडमैप तैयार
नक्सलवाद के खिलाफ सख्ती
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। मुठभेड़, गिरफ्तारी और आत्मसमर्पण के जरिए नक्सलवाद को कमजोर करने की रणनीति प्रभावी साबित हो रही है।
ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने एक जवान की जान ली, बदले में 30 नक्सलियों को मार गिराया
naxalite | camp | demolished | Encounter | Pakhanjur | weapons | recovered | ध्वस्त