CSVTU पेपर लीक कांड, फार्मेसी की परीक्षा स्थगित, MJ कॉलेज पर कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) में, 18 अगस्त को होने वाली फार्मेसी चौथे सेमेस्टर की फार्माकोलॉजी-1 की परीक्षा रद्द कर दी गई है। यह फैसला पेपर लीक के कारण लिया गया।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
CSVTU paper leak scandal the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) में 18 अगस्त को होने वाली फार्मेसी चौथे सेमेस्टर की फार्माकोलॉजी-1 की परीक्षा को पेपर लीक के कारण रद्द कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अंकित अरोरा ने पेपर लीक की पुष्टि की है। अब यह परीक्षा 22 अगस्त को होगी।

ये खबर भी पढ़ें... बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन में गड़बड़ी: 120 शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई, 2 से 6 साल तक प्रतिबंध

क्या थी लापरवाही?

घटना का केंद्र MJ कॉलेज ऑफ फार्मेसी है, जहां 11 अगस्त को 18 अगस्त की परीक्षा का प्रश्नपत्र पैकेट गलती से खोल दिया गया। पैकेट पर परीक्षा की तारीख और प्रश्नपत्र का नाम स्पष्ट लिखा था, फिर भी कॉलेज प्रशासन ने लापरवाही बरती। नियमानुसार, पैकेट खोलने से पहले तीन गवाहों के हस्ताक्षर लिए जाते हैं, लेकिन MJ कॉलेज के प्रोफेसर सहित तीनों गवाहों ने बिना जांचे हस्ताक्षर कर दिए। 

ये खबर भी पढ़ें... RPSC ने 2026 की भी कर ली है तैयारी | 5 बड़ी परीक्षाओं में इतने हजार पद देगा आयोग

CSVTU की कार्रवाई और खर्च की वसूली

पेपर लीक के बाद CSVTU ने तत्काल परीक्षा स्थगित कर दी और नया प्रश्नपत्र तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पहले से छपे प्रश्नपत्र बेकार हो गए, जिससे विश्वविद्यालय को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। CSVTU ने साफ किया है कि नए प्रश्नपत्रों की छपाई और अन्य खर्च MJ कॉलेज से वसूले जाएंगे। साथ ही, कॉलेज को भविष्य में परीक्षा केंद्र बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... आरपीएससी दिसंबर तक कराएगा 8 भर्ती परीक्षाएं, करीब 3404 पदों के लिए होंगी नियुक्तियां

कैसे हुई चूक?

भिलाई-दुर्ग क्षेत्र के तकनीकी कॉलेजों में परीक्षा के दिन ही प्रश्नपत्र दिए जाते हैं। MJ कॉलेज के प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय से पैकेट लेते समय तारीख और विषय की जांच नहीं की। परीक्षा से पहले पैकेट की दोबारा जांच की जा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पैकेट खुलने के बाद लीक की जानकारी CSVTU तक पहुंची, जिसके बाद हड़कंप मच गया और परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया।

ये खबर भी पढ़ें... साइकिल वाले अधिकारी नाम से फेमस हैं IAS संदीप जीआर, IRS कम रास आई तो फिर क्लियर की UPSC परीक्षा

FAQ

CSVTU द्वारा फार्माकोलॉजी-1 की परीक्षा को किस कारण रद्द किया गया और अब यह परीक्षा कब होगी?
फार्माकोलॉजी-1 की परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द किया गया। यह परीक्षा पहले 18 अगस्त को होनी थी, लेकिन अब इसे 22 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।
MJ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में किस प्रकार की लापरवाही हुई जिससे पेपर लीक हुआ?
MJ कॉलेज ने गलती से 18 अगस्त की परीक्षा का प्रश्नपत्र पैकेट 11 अगस्त को ही खोल दिया। पैकेट पर स्पष्ट तारीख और विषय लिखा था, फिर भी बिना जांचे तीन गवाहों ने हस्ताक्षर कर दिए। नियमानुसार, पैकेट खोलने से पहले पूरी जांच और गवाहों की पुष्टि जरूरी होती है, जो नहीं की गई।
CSVTU ने पेपर लीक के बाद क्या कार्रवाई की और MJ कॉलेज पर क्या असर पड़ेगा?
CSVTU ने परीक्षा को स्थगित कर नया प्रश्नपत्र तैयार करवाया और पुराने प्रश्नपत्रों के छपाई खर्च का बोझ MJ कॉलेज पर डालने का निर्णय लिया। इसके अलावा, MJ कॉलेज को भविष्य में परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर भी पुनर्विचार किया जा रहा है।

thesootr links

द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CSVTU परीक्षा रद्द | फार्मेसी चौथे सेमेस्टर पेपर लीक | CSVTU फार्माकोलॉजी-1 परीक्षा | छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय | CSVTU एग्जाम पोस्टपोन

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय CSVTU परीक्षा रद्द फार्मेसी चौथे सेमेस्टर पेपर लीक CSVTU फार्माकोलॉजी-1 परीक्षा CSVTU एग्जाम पोस्टपोन