आरपीएससी दिसंबर तक कराएगा 8 भर्ती परीक्षाएं, करीब 3404 पदों के लिए होंगी नियुक्तियां
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से इस साल दिसंबर तक 8 भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी, जिनमें 3404 पदों के लिए 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। आरपीएससी ने विभिन्न विभागों की भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम तय किया है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2025 के भर्ती परीक्षा कैलेंडर का ऐलान किया है, जिसके तहत इस साल दिसंबर तक 8 महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के जरिए 3404 लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी।
इस भर्ती प्रक्रिया में 3404 पदों के लिए करीब 10 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। आयोग ने 2025 के लिए कई परीक्षाओं की योजना बनाई है, जिसमें 8 महत्वपूर्ण परीक्षाएं अब दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा, साल 2026 में 12,000 से ज्यादा पदों के लिए 5 और परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
2025 में होने वाली महत्वपूर्ण परीक्षाएं
आरपीएससी ने जनवरी से लेकर दिसंबर तक विभिन्न विभागों की भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम तय किया है। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार तय तिथियों पर आवेदन कर सकते हैं। रिटर्न परीक्षा के कैलेंडर के अनुसार, अगस्त से दिसंबर तक कई महत्वपूर्ण परीक्षा तिथियां निर्धारित की गई हैं। इनमें से प्रमुख हैं : एनालिस्ट कम प्रोग्रामर परीक्षा : 20 अगस्त (45 पद) सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा : 7 से 12 सितंबर (2129 पद) प्रोटेक्शन ऑफिसर परीक्षा : 13 सितंबर (4 पद) भू-वैज्ञानिक परीक्षा : 31 अगस्त (32 पद) सहायक अभियंता परीक्षा : 28 सितंबर (1014 पद) सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा : 12 अक्टूबर (43 पद) सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार) परीक्षा : 9 नवंबर (98 पद) असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा : 1 से 12, 15 से 19 और 22 से 24 दिसंबर (15 पद)
पिछले कुछ महीनों की परीक्षाएं
अब तक राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 23 परीक्षा आयोजित की हैं, जिनमें 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया है। इन परीक्षाओं के परिणाम भी आ चुके हैं और अब 8 और महत्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन दिसंबर तक किया जाएगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की इन भर्ती परीक्षाओं का महत्व बहुत अधिक है, क्योंकि ये पद राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्तियों के लिए हैं। परीक्षा में सफलता पाने के लिए अभ्यर्थियों को विशेष ध्यान और समर्पण के साथ तैयारी करनी होगी।
राजस्थान सरकार ने पहले ही सुनिश्चित किया है कि राज्य के विभिन्न विभागों के लिए पदों का वितरण पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। इस प्रक्रिया से न केवल योग्य उम्मीदवारों को नौकरी मिलेगी, बल्कि यह राजस्थान के प्रशासनिक ढांचे को भी मजबूत करेगा।