CUET-PG 2025 का एग्जाम डेट जारी, यहांं देखिए सेंटर के नाम और कोड नंबर

CUET-PG के एग्जाम डेट जारी हो गए हैं। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि इच्छुक अभ्यार्थी 1 फ़रवरी तक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
CUET PG exam date released see center name and code number

file photo

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सीयूईटी पीजी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट) के एग्जाम डेट जारी हो गए हैं। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि इच्छुक अभ्यार्थी 1 फ़रवरी तक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसे लेकर NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) https://www.nta.ac.in/ ने अपनी वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी है। सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच किया जाएगा। इस परीक्षा कुल 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। देश भर के 312 शहरों में और भारत के बाहर के 27 शहरों में आयोजित की जाएगी।

दंतेवाड़ा की बेटी बनी पायलट...अब भरेगी ऊंची उड़ान, पिता का सपना पूरा

जानिए छत्तीसगढ़ में सीयूईटी पीजी परीक्षा के कहां-कहां हैं सेंटर

Examination City              Code     

बिलासपुर                           CG02

रायपुर                              CG03

जगदलपुर                         CG04

भिलाई                              CG11

अंबिकापुर                        CG13

फर्जी डिग्री वाले छत्तीसगढ़ संवाद के प्रकाशन विशेषज्ञ, अनुभव न योग्यता


ऐसे होगी परीक्षा

सीयूईटी पीजी परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। एग्जाम में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटा 30 मिनट की होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी, 2025 को समाप्त होने के बाद 3 फरवरी से 5 फरवरी, 2025 तक करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी।

कवासी लखमा ED दफ्तर से बाहर आए, बेटे और बहू का संपत्ति की डिटेल मांगी

FAQ

सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2025 है।
छत्तीसगढ़ में सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए सेंटर कहां-कहां हैं?
छत्तीसगढ़ में सीयूईटी पीजी परीक्षा के सेंटर निम्नलिखित स्थानों पर हैं: बिलासपुर (Code: CG02) रायपुर (Code: CG03) जगदलपुर (Code: CG04) भिलाई (Code: CG11) अंबिकापुर (Code: CG13
सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन किस मोड में होगा, और परीक्षा की अवधि कितनी है?
सीयूईटी पीजी परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 1 घंटा 30 मिनट होगी।

देशी शराब बनाने वालों को मिलेगा बढ़ावा, मनपसंद एप के ग्राहकों की प्राइवेसी का खास ख्याल

cg news hindi chhattisgarh news update CG News Chhattisgarh news today CUET PG 2025 exam date released CUET PG exam date released CUET PG 2025 Chhattisgarh News