दंतेवाड़ा की बेटी बनी पायलट...अब भरेगी ऊंची उड़ान, पिता का सपना पूरा

दंतेवाड़ा जिले में गीदम शहर की साक्षी सुराना ने ऊंची उड़ान भरी है। हैदराबाद से ट्रेनिंग पूरी की और पायलट बनकर साक्षी अब अपने घर आई हैं। साक्षी का कहना है कि उन्होंने पिता के सपने को साकार किया है।

author-image
Marut raj
New Update
Sakshi Surana from Geedam town of Dantewada district became a pilot the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 Sakshi Surana from Geedam town of Dantewada district became a pilot :  दंतेवाड़ा जिले में गीदम शहर की साक्षी सुराना ने ऊंची उड़ान भरी है। वह पायलट बन चुकी है। DGCA से लाइसेंस भी प्राप्त कर लिया है। अब फ्लाइट उड़ाने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। फिलहाल एयर इंडिया में उन्होंने एप्लाई किया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल से वह उड़ान भरने लगेंगी।

विष्णु सरकार आते ही गोबर में मिल गई भूपेश की सबसे पसंदीदा योजना

पहली उड़ान पिता के नाम

हैदराबाद से ट्रेनिंग पूरी की और पायलट बनकर साक्षी अब अपने घर आई हैं। साक्षी का कहना है कि उन्होंने पिता के सपने को साकार किया है। जब वे पहली बार फ्लाइट में बैठे थे, तब से उन्होंने मुझे पायलट बनाने का ठान लिया था। जिस दिन पहली उड़ान भरूंगी वह पिता के नाम होगी।

कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि की पिटाई...गाल पर चांटे बरसाए,देखें वीडियो

साक्षी का कहना है कि उन्होंने शुरुआती पढ़ाई दंतेवाड़ा की एक स्कूल से की है। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए रायपुर गई थीं। वहां से फिर हैदराबाद में पायलट की पढ़ाई करने गईं। पायलट की पढ़ाई और ट्रेनिंग करने मुझे करीब 3 साल का समय लगा। इस दौरान हवाई जहाज उड़ाना, हवाई जहाज से जुड़ी सारी तकनीक जानकारी हासिल की।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष से सीनियर इंस्पेक्टर ने मांगे 2 लाख, ACB ने पकड़ा

पढ़ाई के साथ टेक्निकल चीजें समझनी पड़ती हैं

साक्षी को 2 महीने पहले ही DGCA से अलग-अलग 2 लाइसेंस भी प्राप्त हुए हैं। अब एयर इंडिया में एप्लाई किया है। एक छोटा सा एग्जाम और इंटरव्यू देना होगा, जिसके बार यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही फ्लाइट उड़ाएंगी। साक्षी का कहना है कि पायलट बनने बहुत पढ़ाई करनी पड़ती है। टेक्निकल चीजों के अलावा वेदर को भी समझना पड़ता है।

रेपिस्ट के बच्चे को जन्म देना मजबूरी नहीं...नाबालिग का होगा अबॉर्शन

CG News दंतेवाड़ा न्यूज इन हिंदी Bastar News in Hindi cg news in hindi बस्तर न्यूज इन हिंदी cg news update cg news hindi cg news today cg news live news cg news live