/sootr/media/media_files/2025/08/13/dalli-rajhara-rawghat-railway-project-2025-the-sootr-2025-08-13-21-01-14.jpg)
Dalli Rajhara-Raoghat Rail Project:छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से चल रही दल्लीराजहरा–रावघाट रेल परियोजना अब अपने अंतिम चरण में है और दिसंबर 2025 तक पूरी हो सकती है। इस परियोजना से बस्तर पहली बार सीधे राज्य की राजधानी रायपुर से रेल मार्ग से जुड़ जाएगा।
परियोजना की खासियत
- कुल लंबाई – 95 किलोमीटर
- तारोकी से रावघाट खंड – 77.5 किलोमीटर (ज्यादातर काम पूरा)
- यूटिलिटी शिफ्टिंग – 100% पूरी
- पुल और ट्रैक बिछाने का काम – अंतिम चरण में
- भूमि अधिग्रहण – 17.5 किलोमीटर क्षेत्र का अधिग्रहण संपन्न
बस्तर को होने वाले फायदे
इस रेलवे लाइन से बस्तर में यात्रा करना आसान होगा और खनिज परिवहन को तेज़ी मिलेगी। खासकर रावघाट लौह अयस्क खदानों से भिलाई इस्पात संयंत्र तक सीधे मालगाड़ियां चलेंगी। इससे उद्योगों को कच्चा माल आसानी से मिलेगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
निर्माण में आई चुनौतियां
परियोजना वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्र में है, जहां नक्सलियों ने निर्माण को रोकने के लिए कई हमले किए। अब तक 12 हमलों में 4 मजदूरों की मौत और 2 सुरक्षाकर्मियों की शहादत हो चुकी है। कई बार उपकरण और मशीनों में आग भी लगा दी गई। एसएसबी की सुरक्षा मिलने के बाद काम की रफ्तार बढ़ी।
ये खबर भी पढ़ें... CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनें रद्द,यात्रियों के लिए जरूरी जानकारी
निर्माण की प्रगति
- 3 बड़े पुलों में से 2 तैयार
- 61 छोटे पुलों में से 55 पूरे
- अगस्त–सितंबर 2025 तक बैलेस्ट और भवन निर्माण का काम पूरा होने की संभावना
सुरक्षा और तकनीकी मानकों का पालन सुनिश्चित किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... मध्यप्रदेश में मानसून का कहर जारी, रेलवे ट्रैक धंसा, 11 ट्रेनें लेट और कई बांधों के खोले गए गेट
दल्लीराजहरा–रावघाट रेल परियोजना की प्रगति
|
बस्तर रेलवे | Bastar News | दल्लीराजहरा–रावघाट रेल परियोजना
भविष्य की तस्वीर
दिसंबर 2025 तक तारोकी–रावघाट खंड पर ट्रेन चलने की उम्मीद है। इसके साथ ही बस्तर में नई विकास यात्रा शुरू होगी। यह रेलवे लाइन न सिर्फ खनिज और सामान लाएगी, बल्कि रोजगार, व्यापार और निवेश के नए अवसर भी लेकर आएगी।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧