छत्तीसगढ़ के 9 जिले में बाढ़ का खतरा... कई जिलों में यलो-ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 9 जिलों बलरामपुर, बालोद, बलौदाबाजार, धमतरी, दुर्ग, कोरिया, महासमुंद, रायपुर और सूरजपुर में अचानक बाढ़ आने का खतरा जताते हुए अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Danger flood 9 districts Chhattisgarh Yellow Orange alert issued many districts
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में हफ्तेभर से लगातार बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने 9 जिलों बलरामपुर, बालोद, बलौदाबाजार, धमतरी, दुर्ग, कोरिया, महासमुंद, रायपुर और सूरजपुर में अचानक बाढ़ आने का खतरा जताते हुए अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आज सेंट्रल छत्तीसगढ़ के दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, महासमुंद, गरियाबंद सहित 10 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। रायपुर-बेमेतरा, कबीरधाम सहित 13 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...दुर्ग में भारी बारिश से शिवनाथ नदी उफान पर, गांवों में खतरे की चेतावनी जारी

इस बीच मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर सहित 21 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी गया है। रायपुर-बलौदा बाजार, रायगढ़, जशपुर समेत 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। इसके बाद कल यानी 11 जुलाई से बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है। बुधवार को दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश हुई है। कवर्धा जिले के भौराटोला में बिजली गिरने से नाबालिग की मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़िए...DSP का बनाया फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट... शातिर मैसेज भेजकर कर रहा पैसों की डिमांड


शिवनाथ नदी में फंसे 32 मजदूरों का रेस्क्यू

दुर्ग के थनौद गांव में शिवनाथ नदी में आई बाढ़ में फंसे 32 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया। इनमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। सभी भारत माला परियोजना में काम करने आए थे। तभी नदी का जलस्तर बढ़ गया। बता दें कि लगातार बारिश से प्रदेश में कई नदी-नाले उफान पर हैं।

ये खबर भी पढ़िए...अवैध प्लॉटिंग पर बड़ी कार्रवाई... छह जमीनों की रजिस्ट्री पर लगी रोक, 142 पर लग चुका है बैन

रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा बारिश

इसके अलावा कवर्धा जिले में ही एक ही परिवार की दो महिलाओं की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं चरोटा भाजी (साग) तोड़ने गई थीं। इसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और गरज-चमक के साथ बिजली गिर पड़ी। यह घटना घटना 8 जुलाई की शाम लगभग 6:00 बजे की है।

छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 336.3 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 473.5 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 153.0 मिमी बारिश हुई है।

ये खबर भी पढ़िए...दलहन-तिलहन उगाने वाले किसानों को सरकार देगी 11 हजार रुपए प्रति एकड़

 

Chhattisgarh Flood | chance of flood | बाढ़ | छत्तीसगढ़ में बाढ़ | बाढ़ के हालात | heavy rain | Chhattisgarh Heavy Rain Alert | Heavy rain alert | Heavy rain alert in 9 districts | heavy rain alert in CG | Heavy rain alert in Chhattisgarh

Heavy rain alert heavy rain alert in CG Heavy rain alert in 9 districts chance of flood heavy rain बाढ़ बाढ़ के हालात Heavy rain alert in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में बाढ़ Chhattisgarh Flood Chhattisgarh Heavy Rain Alert