/sootr/media/media_files/2025/07/14/dap-fertilizer-shortage-chhattisgarh-government-clarification-the-sootr-2025-07-14-20-17-15.jpg)
खरीफ फसल की बुवाई के समय किसानों के बीच डीएपी (DAP) खाद की कमी को लेकर चिंता बढ़ रही थी, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने साफ किया है कि राज्य में खाद की कोई कमी नहीं है। सरकार ने बताया कि डीएपी के साथ-साथ दूसरे खाद जैसे एनपीके, एसएसपी और नैनो डीएपी की भी भरपूर व्यवस्था की गई है, ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो।
क्या कहा सरकार ने?
सरकार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कारणों की वजह से डीएपी की सप्लाई थोड़ी कम हुई है, लेकिन उसका समाधान पहले से तैयार कर लिया गया है। डीएपी की जगह दूसरे उर्वरक जैसे नैनो डीएपी, एनपीके और एसएसपी का उपयोग किया जा सकता है।
कितनी मात्रा में खाद भंडारित है?
डीएपी:
अभी तक 1.63 लाख मीट्रिक टन डीएपी खाद भंडारित किया जा चुका है। जुलाई में और 48 हजार मीट्रिक टन डीएपी की सप्लाई राज्य को मिलेगी।
नैनो डीएपी:
राज्य में अभी 1.79 लाख बॉटल नैनो डीएपी स्टॉक में रखी गई हैं। यह डीएपी का एक हल्का और असरदार विकल्प है, जिसे फसल पर छिड़का जाता है।
एनपीके:
यह भी एक उर्वरक है जो फसल की अच्छी बढ़त में मदद करता है। सरकार ने 25,266 मीट्रिक टन अधिक एनपीके स्टॉक कर लिया है।
एसएसपी (Single Super Phosphate):
इसका उपयोग खासकर दलहनी और तिलहनी फसलों में होता है। इसमें 71,363 मीट्रिक टन अधिक भंडारण किया गया है।
पोटाश:
पोटाश का भी 60 हजार मीट्रिक टन के लक्ष्य के मुकाबले 77 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा स्टॉक किया गया है।
यूरिया का भी पर्याप्त स्टॉक
धान की खेती में यूरिया का इस्तेमाल तीन बार किया जाता है, बोआई के समय, कंसा निकलते वक्त और फसल के बढ़ते समय। राज्य में अब तक 6 लाख मीट्रिक टन यूरिया का भंडारण हो चुका है और आगे और यूरिया आना बाकी है।
ये खबर भी पढ़ें... कबीरधाम में 20 करोड़ का खाद घोटाला, किसानों को बेची गई घटिया पोटाश खाद
डीएपी की जगह कैसे काम करेगा दूसरा खाद?
सरकार ने बताया कि एनपीके और एसएसपी मिलाकर 72 हजार मीट्रिक टन डीएपी की कमी की भरपाई हो जाएगी। इन खादों को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारियों की सलाह पर डीएपी की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।
राज्य में खाद की कोई कमी नहीं डीएपी की आपूर्ति में कमी, लेकिन विकल्प तैयार भारी मात्रा में खाद का भंडारण 1.79 लाख बोतल नैनो डीएपी 25 हजार मीट्रिक टन अतिरिक्त एनपीके 71 हजार मीट्रिक टन अतिरिक्त एसएसपी 6 लाख मीट्रिक टन यूरिया विकल्पों से होगी डीएपी की भरपाई मुख्यमंत्री की अपील – किसान न घबराएं |
ये खबर भी पढ़ें... खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन का एक्शन, प्राइवेट गोदाम से 2 हजार बोरी यूरिया जब्त
किसानों से मुख्यमंत्री की अपील
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि किसानों को डीएपी की कमी से डरने की जरूरत नहीं है। सरकार ने हर स्तर पर खाद की तैयारी की है। सोसायटी और निजी दुकानों में खाद-बीज भरपूर मात्रा में रखे गए हैं। किसान अपनी ज़रूरत के अनुसार वहां से खाद प्राप्त कर सकते हैं।
अब तक का कुल खाद भंडारण
राज्य में इस खरीफ सीजन के लिए अब तक 13.18 लाख मीट्रिक टन खाद का भंडारण हो चुका है, जो पिछले साल की तुलना में ज्यादा है।
छत्तीसगढ़ में डीएपी खाद की थोड़ी कमी है, लेकिन उसका विकल्प सरकार ने पहले ही तैयार कर लिया है। नैनो डीएपी, एनपीके, एसएसपी जैसे खाद पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं। किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार ने हर स्तर पर तैयारी कर ली है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧