Death threat to journalist Raipur : बस्तर में एक पत्रकार की हत्या के 24 घंटे भी नहीं बीते और अब राजधानी के एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई है। छत्तीसगढ़ के एक न्यूज चैनल के पत्रकार ने वन विभाग के जांच नाके में बिना जांच के गाड़ियों को पास करने के नाम पर हो रही वसूली की खबर के संबंध में बात की थी।
नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए
एक न्यूज चैनल के संवाददाता संदीप शुक्ला को मारने की धमकी दी गई है। संदीप प्रेस क्लब के रायपुर के उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने वन विभाग के बोराई नाका में अवैध वसूली की खबर चलाई था। अवैध वसूली के भंडाफोड़ से नाराज होकर यह धमकी दी है। एक नहीं लगभग आधा दर्जन बार फोन लगा कर यह धमकी दी गई।
कवासी लखमा ने किया ये बड़ा सवाल...जिसका जवाब नहीं दे पाए ED के अफसर
धमकी देने वाले अधिकारी की होगी जांच
पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी देना वन अधिकारी को भारी पड़ गया। इस मामले की जांच का आदेश दिया गया है। वन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नरेश चन्द्र देवनाग, वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी, उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद की ओर से एक न्यूज चैनल संवाददाता से अभद्र व्यवहार किए जाने की बात सामने आई है।
16 करोड़ का इंजेक्शन भी बेअसर, चंदा-मदद मांगकर करवाया था मासूम का इलाज
यह एक शासकीय सेवक के लिए कर्तव्य के प्रति अशोभनीय कृत्य है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के अनुसार शासकीय लोक सेवक को ऐसा कोई भी कृत्य नहीं करना चाहिए जो कि शासकीय सेवा में अशोभनीय हो। उक्त घटना की सूक्ष्मतापूर्वक जांच कर, तथ्यात्मक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए उपनिदेशक उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व को आदेशित किया गया है।
नागपुर ढाई घंटे में पहुंचा देगी वंदेभारत...180KM प्रति घंटे होगी स्पीड