कवासी लखमा ने किया ये बड़ा सवाल...जिसका जवाब नहीं दे पाए ED के अफसर

chhattisgarh liquor scam : छत्तीसगढ़ आबकारी मंत्री रहे लखमा ने दावा किया कि उन्होंने घोटाले के संबंध में कोई भी बात स्वीकार नहीं की है। उनका दावा है कि उन्होंने भी ईडी के अफसरों से कई सवाल किए, जिनके जवाब उन्हें नहीं मिल सके हैं।

author-image
Marut raj
New Update
Liquor scam case ED investigation Congress leader Kawasi Lakhma the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

chhattisgarh liquor scam : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूछताछ का सामना कर रहे आबकारी मंत्री रहे कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने बड़ा दावा किया है। विधायक लखमा ने कहा है कि उन्होंने भी ईडी के अफसरों से सवाल किए थे, जिनके जवाब वे नहीं दे पाए। दरअसल, शुक्रवार को ईडी ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में करीब 8 घंटे पूछताछ की। ईडी ने उनके बेटे जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश लखमा को भी पूछताछ के लिए बुलाया था।

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

लखमा का दावा-इस सवाल का जवाब ईडी के पास नहीं

भूपेश बघेल सरकार में आबकारी मंत्री रहे लखमा ने दावा किया कि उन्होंने घोटाले के संबंध में कोई भी बात स्वीकार नहीं की है। उन्होंने इस तरह के किसी भी घोटाले से अनभिज्ञता जाहिर की है। उनका दावा है कि उन्होंने भी ईडी के अफसरों से कई सवाल किए, जिनके जवाब उन्हें नहीं मिल सके हैं।

विधायक लखमा ने ईडी के अफसरों से पूछा कि दो नंबर की शराब बिकी, ऐसा आप बोल रहे हैं, तो अधिकारी के घर में थोड़े न बनती थी शराब। तीन कंपनियां थीं दारू बनाने वालीं, उनके ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं हुई ?

हालांकि, कांग्रेस विधायक लखमा का कहना है कि अंदर क्या कुछ हुआ, इसकी कुछ बातें बोलना ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि अफसरों ने पूर्व मंत्री ने रुपए के लेन-देन, संपत्ति, शराब खरीदी को लेकर होने वाली विभागीय मीटिंग, ढेबर और त्रिपाठी के रोल से जुड़े सवाल किए। लखमा ने प्रॉपर्टी से जुड़े कुछ दस्तावेज ED को दिए हैं। कुछ और दस्तावेज 2 से 4 दिन में देने का समय मांगा है।

IIIT-NIT में टॉपर्स को सबसे ज्यादा तो दूर उल्टा बहुत कम मिल रहा पैकेज

ED के अफसरों को किया कन्फ्यूज

लखमा इस पूछताछ में कई बार खुद के अनपढ़ होने, दस्तावेज में क्या लिखा था समझ नहीं आने की बात कहकर ED के अफसरों को कन्फ्यूज भी कर रहे थे। हालांकि, ED ने आधिकारिक तौर पर इस पूछताछ को लेकर कुछ नहीं कहा है। लखमा के घर पर छापे के बाद निदेशालय ने पूर्व मंत्री के कमीशन लेने की बात कही थी। अब इस केस में जल्द ही ED कुछ नई गिरफ्तारियां करने की तैयारी में है।

जेपी सीमेंट फैक्ट्री की संपत्ति होगी कुर्क, 8 करोड़ नहीं दे पाई कंपनी

बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, सेप्टिक टैंक में मिला शव

ईडी छत्तीसगढ़ CG News कवासी लखमा Chhattisgarh liquor scam Chhattisgarh liquor scam ED's complaint छत्तीसगढ़ शराब घोटाला cg news update cg news hindi cg news hindi cg news today cg news live news kawasi lakhma cg news live