IIIT-NIT में टॉपर्स को सबसे ज्यादा तो दूर उल्टा बहुत कम मिल रहा पैकेज

NIT TRIPLEIT Campus Placement Salary Package : IIIT और NIT की बात की जाए तो इन दोनों ही इंस्टीट्यूट्स में प्लेसमेंट के दौरान मिलने वाले सैलेरी पैकेज में तकरीबन 17 फीसदी का इजाफा हुआ है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
NIT IIIT Campus Placement Salary Package the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NIT TRIPLEIT Campus Placement Salary Package : प्राइवेट जॉब के मामले में यह माना जाता है कि जो जितना पढ़ने में ज्यादा होशियार होगा, उसे सैलरी भी उतनी ही ज्यादा मिलेगी। यदि आप भी ऐसा ही सोचते हैं, तो आप पूरी तरह सही नहीं है। एनआईटी और ट्रिपलआईटी की बात की जाए तो यहां पर टॉपर्स से ज्यादा पैकेज एवरेज स्टूडेंट्स को दिया गया है।  

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

एक साल में 17 फीसदी बढ़ गई सैलरी

रायपुर में टॉप के दो टेक्निकल इंस्टीट्यूट हैं। इनमें हर साल प्लेसमेंट से मिलने वाली सैलरी में इजाफा हो रहा है। NIT और IIIT की बात की जाए तो इन दोनों ही इंस्टीट्यूट्स में प्लेसमेंट के दौरान मिलने वाले सैलेरी पैकेज में तकरीबन 17 फीसदी का इजाफा हुआ है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार एनआईटी में साल 2022 बैच के स्टूडेंट का हाइएस्ट पैकेज 55 लाख था। 

यह साल 2023 में बढ़कर 62 लाख हो गया। यानी लगभग 12 फीसदी का इजाफा हुआ। वहीं यदि बात की जाए ट्रिपलआईटी की तो इसमें साल 2022 बैच का हाइएस्ट पैकेज 55 लाख था। पिछले साल यानी कि  2021 में यह 43 लाख रहा था। इसमें करीब 22 फीसदी ग्रोथ रही।

छत्तीसगढ़ में महापौर आरक्षण लॉटरी से... 4 OBC के लिए रिजर्व

इस वजह से नहीं मिलता टॉपर्स को हाइएस्ट पैकेज

वहीं यदि बात की जाए इंस्टीट्यूट के टॉपर या ओवरऑल टॉपर की तो इन्हें कभी भी हाइएस्ट पैकेज नहीं मिला। हर साल संस्थान के ओवरऑल टॉपर और प्लेसमेंट में हाइएस्ट पैकेज हासिल करने वाला स्टूडेंट्स अलग-अलग होते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, ऐसा इसलिए क्योंकि टॉपर का फोकस हमेशा एकेडमिक होता है, जबकि हाइएस्ट पैकेज पाने वाले स्टूडेंट्स इनोवेटिव होते हैं। ट्रिपल आईटी में साल 2023 में राशि बग्गा को 85 लाख, 2024 में यतिन को 1.5 करोड़ मिला।

420 निकली बेटी... प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही माता-पिता से लाखों लूटा

NIT

बैचगोल्ड मेडलिस्टपैकेजहाइएस्ट पैकेजस्टूडेंट
2023-2024यश बंसल17.97 लाख62 लाखप्रथम गांधी
2022-2023येलेटी श्री सत्यलक्ष्मी35 लाख 55 लाख आरूषी आनंद, साहिल सिलारे, सौरभ मिश्रा
2021-2022हर्षिता शर्मा15.1 लाख55 लाख एम तेजस्विनी, संजीब नाथ, धारणा चंद्राकर, अंशिका अग्रवाल, मिनल मेहता

CUET-PG 2025 का एग्जाम डेट जारी, यहांं देखिए सेंटर के नाम और कोड नंबर

IIIT

बैचगोल्ड मेडलिस्टपैकेजहाइएस्ट पैकेजस्टूडेंट
2022गौरव चौधरीहायर स्टडी के लिए गए43 लाखचिंकी कर्दा
2021राजीव नयन चौबे25 लाख43 लाखअदिति अग्रहरि, अनुराग शुक्ला
2020वेदांत खंडेलवालहायर स्टडी के लिए गए43 लाखदिव्या कृष्णानी

FAQ

रायपुर के टॉप टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में सैलरी पैकेज में कितना इजाफा हुआ है ?
रायपुर के टॉप टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स NIT और IIIT में प्लेसमेंट के दौरान सैलरी पैकेज में लगभग 17 फीसदी का इजाफा हुआ है।
ट्रिपलआईटी के 2022 बैच का हाइएस्ट पैकेज 2021 में कितना था और 2022 में यह कितना हुआ ?
ट्रिपलआईटी के 2022 बैच का हाइएस्ट पैकेज 55 लाख था, जबकि 2021 में यह 43 लाख था। इसमें करीब 22 फीसदी का इजाफा हुआ है।

cg news in hindi रायपुर न्यूज एनआईटी रायपुर NIT Raipur cg news hindi cg news update Raipur News cg news live CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today cg news live news
Advertisment