राजस्थान में नया डीजीपी और छत्तीसगढ़ में नए मुख्य सचिव का फैसला आज

राजस्थान में डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा और छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव अमिताभ जैन के रिटायरमेंट के बाद दोनों राज्यों को आज नए टॉप अफसर मिलेंगे। जानें संभावित नाम और प्रशासनिक हलचल।

author-image
Jinesh Jain
New Update
Decision new DGP Rajasthan and new Chief Secretary Chhattisgarh today the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान को नया पुलिस महानिदेशक और छत्तीसगढ़ को नया मुख्य सचिव आज यानी मंगलवार को मिल जाएगा। राजस्थान में डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा और छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव अमिताभ जैन आज रिटायर हो रहे हैं। दोनों के सेवाकाल का आज आखिरी दिन है।

दोनों राज्यों में इन पदों पर अगला अधिकारी कौन होंगे, इस पर प्रशासन से लेकर राजनेताओं की नजर टिकी हुई है। माना जा रहा है कि दोनों राज्यों के इन टॉप पदों पर नियुक्ति केंद्र और राज्यों की सहमति से होगी।

यह भी पढ़ें...बिहार चुनाव में छत्तीसगढ़ के नेता रहेंगे एक्टिव... मिली बड़ी जिम्मदारियां

ईमानदारी से कर्तव्य निभाया: मेहरड़ा

राजस्थान में मौजूदा डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा की विदाई के लिए पुलिस ने परेड का आयोजन हुआ। इस मौके पर मेहरड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाया। अगर मुझे आगे भी मौका मिले तो मैं यही कहूंगा कि मुझे पुलिस अफसर बनना है। मेहरड़ा को यूआर साहू के राजस्थान लोकसेवा आयोग में चेयरमैन बनने के बाद इसी माह कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था।

यह भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में खुली मध्य भारत की सबसे बड़ी आयुर्वेदिक दवाई बनाने की फैक्ट्री,CM ने किया उद्घाटन

छत्तीसगढ़ में जैन को कैबिनेट में विदाई

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार की कैबिनेट में मुख्य सचिव अमिताभ जैन को विदाई दी गई। सीएम सहित वहां मौजूद मंत्रियों ने जैन के कार्यकाल की प्रशंसा की। इस मौके पर जैन ने अपने सेवाकाल पर संतोष जताते हुए खासकर सीएम का आभार जताया।

यह भी पढ़ें...राजस्थान में भ्रष्टाचार पर हथौड़ा, दो अफसर होंगे बर्खास्त, सात पर चलेगा केस

राजस्थान में राजीव का नाम लगभग तय

राजस्थान में नए पुलिस मुखिया के रूप में राजीव शर्मा के नियुक्त होने की  संभावना है। हालांकि, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल भी इस पद के लिए दावेदार हैं। बताया जा रहा है कि राजीव शर्मा राज्य और केंद्र, दोनों के पसंदीदा अधिकारी हैं।

 

छत्तीसगढ़ में पिल्ले प्रबल दावेदार

उधर, छत्तीसगढ में मुख्य सचिव की दौड़ में रेणु पिल्ले का नाम आगे माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार केंद्र राज्य में महिला अफसर पिल्ले को उनकी वरिष्ठता के आधार पर नया सीएस बनाने के पक्ष में है। वैसे मनोज पिंगुआ और अमित अग्रवाल भी प्रबल दावेदार हैं। पिंगुआ सीएम राय की पसंद बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें...सीएम भजनलाल के लापता के पोस्टर लगे, लिखा- पुकार रहे डोल का बाढ़ के पेड़ और पक्षी

thesootr links

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

 

राजस्थान डीजीपी | छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव | नया डीजीपी राजस्थान | छत्तीसगढ़ सीएस | राजस्थान पुलिस | छत्तीसगढ़ प्रशासन

 

राजस्थान डीजीपी छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव राजस्थान पुलिस नया डीजीपी राजस्थान छत्तीसगढ़ सीएस छत्तीसगढ़ प्रशासन