/sootr/media/media_files/2025/12/15/deepak-tandon-beaten-viral-video-dsp-kalpana-verma-love-trap-the-sootr-2025-12-15-17-52-58.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की DSP कल्पना वर्मा पर लव ट्रैप का आरोप लगाने वाले कारोबारी दीपक टंडन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। टंडन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें होटल के कमरे के अंदर कुछ लोग बेरहमी से दीपक टंडन की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में उसे कपड़े उतरवाकर पीटा जाता दिखाया गया है।
लेन-देन विवाद से जुड़ा है वीडियो
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो कुछ साल पुराना है और लेन-देन के विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। बकाया रकम नहीं चुकाने को लेकर हुए विवाद के बाद 4-5 लोगों ने दीपक टंडन की पिटाई की थी। यह वीडियो होटल वेलकम श्री का बताया जा रहा है।
DSP कल्पना वर्मा पर लव ट्रैप का आरोप लगाने के बाद यह वीडियो दोबारा सामने आया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा है और उसके आसपास 4 लोग दीपक टंडन को थप्पड़, लात-घूंसे और बेल्ट से पीट रहे हैं। एक युवक मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बनाता नजर आता है।
मारपीट के दौरान टंडन के कपड़े उतरवाए जाते हैं। पहले शर्ट और पैंट, फिर बनियान और अंत में अंडरवियर भी उतरवा दिया जाता है। गाली-गलौज के बीच उसे नग्न अवस्था में पीटा जाता है। वीडियो में साफ तौर पर हिंसा और अपमान दिखाई देता है।
ये खबरें भी पढ़ें...
लव-ट्रैप में फंसाकर करोड़ों की ठगी, DSP कल्पना वर्मा ने आरोपों को झूठा बताया, कारोबारी ने दिखाए चैट्स
जारी हो चुका है गिरफ्तारी वारंट
दीपक टंडन के खिलाफ हाल ही में कोरबा कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक कारोबारी ने उस पर 15 लाख रुपए की ठगी का गंभीर आरोप लगाया है।
रायपुर में भी वर्ष 2018 में FIR दर्ज हो चुकी है। टंडन पर अलग-अलग जिलों में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज होने की बात सामने आई है।
देखें वीडियो...
15 लाख की ठगी का आरोप
सक्ती जिले के वार्ड नंबर-6 गुरुद्वारा वार्ड निवासी कोयला कारोबारी किशन शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। उनका आरोप है कि मार्च 2022 में दीपक उर्फ अंबेडकर टंडन ने कोयले का बड़ा टेंडर दिलाने का झांसा देकर उनसे 15 लाख रुपए ले लिए।
गारंटी के तौर पर टंडन ने HDFC बैंक का 4 लाख का चेक और एक ब्लैंक चेक दिया, लेकिन बाद में पता चला कि उसका बैंक खाता वर्षों पहले ही बंद हो चुका था। पीड़ित ने इसे सीधी धोखाधड़ी बताते हुए BNS की धारा 318 के तहत कार्रवाई की मांग की है।
व्यापमं परीक्षा और कोल ट्रांसपोर्ट के नाम पर भी ठगी
रायपुर के व्यापारी दीपक टंडन पर पहले भी कई संगीन आरोप लग चुके हैं। 2018 में रायपुर के बीरगांव निवासी जितेंद्र देवांगन ने आरोप लगाया था कि टंडन ने व्यापमं की राजस्व निरीक्षक परीक्षा का प्रश्न पत्र दिलाने के नाम पर प्रति अभ्यर्थी 3 लाख रुपए लिए, लेकिन न तो प्रश्न पत्र मिला और न ही पैसे लौटाए गए।
कोरबा-दीपका थाना क्षेत्र में SECL कॉलोनी निवासी कारोबारी महेंद्र सिंह ने 27 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। इस मामले में भी कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका है।
ये खबरें भी पढ़ें...
DSP kalpana verma पर प्यार धोखा और ब्लैकमेलिंग का आरोप, किसने लगाए आरोप ?
छत्तीसगढ़ की डीएसपी कल्पना वर्मा पर प्यार धोखा और ब्लैकमेलिंग का आरोप, आशिकी में गए ढाई करोड़ रुपए
DSP कल्पना वर्मा लव ट्रैप मामला क्या है?
DSP कल्पना वर्मा जब महासमुंद में पदस्थ थीं, तब वर्ष 2021 में उनकी दीपक टंडन से मुलाकात हुई थी। बताया जा रहा है कि एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों की पहचान हुई। इसके बाद मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए और बातचीत बढ़ी।
आरोप है कि दोनों के बीच मुलाकातें, साथ घूमना और शॉर्ट टूर तक की बातें हुईं। बाद में टंडन ने DSP पर लव ट्रैप का आरोप लगाया, जिसके बाद मामला सार्वजनिक हुआ।
जांच के दायरे में कई एंगल
DSP पर लगे आरोप, टंडन के खिलाफ दर्ज पुराने ठगी के मामले और अब वायरल हुआ पिटाई का वीडियो—इन सभी पहलुओं ने मामले को और गंभीर बना दिया है। पुलिस और प्रशासन पूरे घटनाक्रम की अलग-अलग एंगल से जांच कर रहे हैं।
फिलहाल, वायरल वीडियो की पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं की गई है, लेकिन यह वीडियो दीपक टंडन की विवादित छवि को और गहरा करता नजर आ रहा है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us