लव-ट्रैप में फंसाकर करोड़ों की ठगी, DSP कल्पना वर्मा ने आरोपों को झूठा बताया, कारोबारी ने दिखाए चैट्स

छत्तीसगढ़ में एक बड़ा विवाद सामने आया है, जिसमें होटल कारोबारी दीपक टंडन ने DSP कल्पना वर्मा पर लव ट्रैप, ब्लैकमेलिंग और 2 करोड़ की धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं DSP कल्पना वर्मा ने आरोपों को झूठा बताया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-dsp-kalpana-verma-love-trap--blackmail-case the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. रायपुर के होटल कारोबारी दीपक टंडन और दंतेवाड़ा की DSP कल्पना वर्मा के बीच विवाद गंभीर मोड़ ले चुका है। टंडन ने DSP पर रिश्वत, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी जैसे आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्हें पहले “लव ट्रैप” में फंसाया गया और फिर शादी का झांसा देकर करोड़ों रुपए, महंगी गाड़ी और कीमती गहने ले लिए।

वहीं DSP कल्पना वर्मा का कहना है कि टंडन ने उनके सोशल मीडिया से तस्वीरें निकालकर फर्जी चैट्स और फर्जी कहानियां तैयार की हैं। उनका दावा है कि यह पूरा विवाद केवल इसलिए उत्पन्न हुआ क्योंकि टंडन उन्हें और उनके परिवार का बकाया पैसा वापस नहीं कर पा रहा था।

कारोबारी टंडन के आरोप

रायपुर के व्यापारी दीपक टंडन ने खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस को कथित तौर पर WhatsApp चैट, CCTV फुटेज और अन्य सबूत सौंपे हैं। टंडन का दावा है कि 2021 से 2025 के बीच DSP कल्पना वर्मा ने उन्हें 'लव ट्रैप' में फँसाया। उन्होंने कल्पना को ₹2 करोड़ कैश, एक हीरे की अंगूठी, एक सोने की चेन और एक कार दी थी। टंडन ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने अपनी शिकायत वापस लेने से इनकार किया, तो DSP ने उन्हें फर्जी मामलों में जेल भेजने की धमकी दी।

ये खबरें भी पढ़ें... 

छत्तीसगढ़ की डीएसपी कल्पना वर्मा पर प्यार धोखा और ब्लैकमेलिंग का आरोप, आशिकी में गए ढाई करोड़ रुपए

DSP कल्पना वर्मा पर प्यार धोखा और ब्लैकमेलिंग का आरोप, किसने लगाए आरोप ?

DSP Kalpana Verma

whatsapp-image-2025-12-10-at-131910_1765354184

DSP वर्मा का बचाव

DSP कल्पना वर्मा (dsp kalpana verma) ने मीडिया से बातचीत और WhatsApp संदेशों के माध्यम से इन आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने टंडन के आरोपों को निराधार और साजिश करार दिया, जो इसलिए किया गया क्योंकि टंडन उनके परिवार का बकाया पैसा नहीं लौटा पा रहा था। DSP के अनुसार, टंडन पर उनके पिता का लगभग ₹42 लाख से अधिक बकाया है, जिसके एवज में टंडन ने उनके पिता को तीन चेक दिए थे। उन्होंने दावा किया कि टंडन ने उनकी सोशल मीडिया से तस्वीरें निकालकर फर्जी चैट्स तैयार किए हैं और वह इस मामले में लीगल एक्शन लेने की प्रक्रिया में हैं। टंडन के साथ वायरल हो रहे वीडियो पर DSP ने कहा कि वह बकाया पैसे लेने के लिए ही टंडन के होटल गई थीं।

ये खबरें भी पढ़ें... 

इंदौर में लव जिहाद से भड़के असामाजिक तत्वों ने चलाया भगवा लव ट्रैप का पर्चा, महिलाओं की शिकायत पर थाने में हुई अज्ञात पर FIR

SDOP याकूब मेमन पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप बोले- पैसों के लिए मुझे फंसा रही महिला

दोस्ती की शुरुआत और लेन-देन का विवाद

दोनों की मुलाकात 2021 में तब हुई थी, जब DSP कल्पना वर्मा महासमुंद में पदस्थ थीं और अपने एक बैच मेट के माध्यम से टंडन के होटल पहुंची थीं। नंबर एक्सचेंज होने के बाद दोनों के बीच बातचीत और मुलाकातें बढ़ीं। कल्पना का ट्रांसफर माना (रायपुर) होने के बाद दोनों रोज मिलने लगे।

टंडन मानते थे कि DSP से दोस्ती उनके बिजनेस में काम आएगी, जबकि कल्पना का विचार था कि बिजनेसमैन से दोस्ती कर वह अपना कारोबार शुरू कर सकती हैं। इसी दौरान, कल्पना ने अपने बेरोजगार भाई (बिट्टू) के लिए भी टंडन से बातचीत की थी, जिससे आर्थिक लेन-देन की शुरुआत हुई।

पुलिस की कार्रवाई

सिविल लाइन पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस जांच में यह मामला आपसी लेन-देन का विवाद पाया गया है, और अभी तक दोनों पक्षों की किसी भी शिकायत पर FIR दर्ज नहीं की गई है। यह मामला जांच के दायरे में है, जिसमें पैसे के लेन-देन, दोस्ती और ब्लैकमेलिंग के आरोपों की सच्चाई सामने आना बाकी है।

रायपुर ब्लैकमेलिंग dsp kalpana verma रायपुर के व्यापारी दीपक टंडन दंतेवाड़ा की DSP
Advertisment