छत्तीसगढ़ में सरकार जहां एक ओर 'सुशासन तिहार' मना रही है, वहीं इस अभियान के तहत चल रहे समाधान शिविरों में जनता की मांगों ने चौंकाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। विधायक जी से लोगों ने शराब दुकान खुलवाने की मांग की है। बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक अंतर्गत जरौंधा में आयोजित एक समाधान शिविर के दौरान कोड़ापुरी गांव के ग्रामीणों ने ऐसी अनोखी मांग रख दी, जिसे सुनकर खुद विधायक भी चौंक गए।
ये खबर भी पढ़ें... हल्दी के मंडप से दूल्हे को उठा ले गई पुलिस, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
पहली बार सुनी ऐसी मांग
बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह भी इस मांग को सुनकर हैरान रह गए। उन्होंने खुद कहा, “मेरे 22 साल के राजनीतिक करियर में पहली बार किसी गांव के लोगों ने मुझसे शासकीय शराब दुकान खोलने की मांग की है। लेकिन चूंकि ये मांग गांव की समस्या से जुड़ी है, तो हम इसे भी पूरा करेंगे।”
इसलिए उठाई गई यह मांग
गांव के लोगों का कहना था कि कोड़ापुरी में शासकीय शराब दुकान नहीं होने के कारण अवैध रूप से महुआ से बनाई गई कच्ची शराब का सेवन बढ़ रहा है। इससे न सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, बल्कि सामाजिक वातावरण भी प्रभावित हो रहा है। महिलाओं और बच्चों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... शादी में स्टंटबाजी बना काल! दूल्हे की गोद में मासूम ने तोड़ा दम
अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन
विधायक धर्मजीत सिंह ने मौके पर ही आबकारी विभाग के अधिकारियों से बात की और गांव में शासकीय शराब दुकान खोलने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि महुआ लहान से अवैध शराब बनाई जा रही है, तो तत्काल छापेमारी की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... पारदर्शिता के लिए बने पोर्टल के जरिए 161 करोड़ का घोटाला
समाधान शिविर का उद्देश्य
राज्य सरकार की ओर से ‘सुशासन तिहार’ के अंतर्गत प्रदेशभर में चल रहे समाधान शिविरों का उद्देश्य है – जनता की समस्याएं सुनना, उनका मौके पर समाधान करना और सरकार की योजनाओं की जानकारी देना। लेकिन कोड़ापुरी गांव की यह मांग इस अभियान की सबसे अनूठी मांगों में से एक बन गई है।
यह घटना एक ओर जहां ग्रामीणों की व्यावहारिक समस्याओं की ओर ध्यान खींचती है, वहीं यह भी बताती है कि समाधान शिविरों के माध्यम से लोग अब खुलकर अपनी बात रखने लगे हैं – चाहे वह मांग कितनी भी असामान्य क्यों न हो।
ये खबर भी पढ़ें... बृजमोहन अग्रवाल की सीएम को चिट्ठी, सरकारी अस्पताल में हार्ट सर्जरी बंद, निजी अस्पतालों की लूट में फंसे गरीब
liquor shop | chhattisgarh liquor shops | Liquor | Bilaspur | chattisgarh | शराब की दुकान | महुआ शराब ठेका | छत्तीसगढ़