शादी में स्टंटबाजी बना काल! दूल्हे की गोद में मासूम ने तोड़ा दम

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहाँ एक शादी समारोह में शख्स द्वारा कार स्टंट करने के दौरान समारोह में शामिल होने आए डेढ़ साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। दूल्हे का जीजा तेज रफ्तार में कार चला रहा था।

author-image
Harrison Masih
New Update
car stunt child died marrisge incident korba chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहाँ एक शादी समारोह में शख्स द्वारा कार स्टंट करने के दौरान समारोह में शामिल होने आए डेढ़ साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दूल्हे का जीजा नीलेश तिवारी तेज रफ्तार में कार चला रहा था और स्टंट करने की कोशिश में वाहन का संतुलन बिगड़ गया।

ये खबर भी पढ़ें... मुख्यमंत्री कोटे से नौकरी का वादा...पिता-पुत्र ने ठग लिए 10 लाख

घटना की पूरी कहानी

सूरजपुर से बारात लेकर लोग चिमनीभठा पहुंचे थे। बारात में कार चला रहा था दूल्हे का जीजा नीलेश, जो अपनी मौज-मस्ती और स्टंटबाजी में इतना मशगूल हो गया कि उसने कार का अचानक ब्रेक मारकर पिछले पहिए उठाने का प्रयास किया। यह स्टंट मुड़ापार शारदा विहार रोड पर किया जा रहा था।

कार में दूल्हा और उसके परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। दूल्हे की गोद में उसका भांजा हरिओम बैठा था, जो केवल डेढ़ साल का था। जैसे ही कार अनियंत्रित होकर डीजे वाहन से टकराई, डीजे का भारी हिस्सा टूटकर सीधे मासूम हरिओम के ऊपर गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़ें... चाइल्ड होम में बाथरुम के दरवाजे टूटे,बिस्तर पर लाल चीटियां,बाल आयोग का औचक निरीक्षण

कार में सवार थे चार लोग

कार में कुल चार लोग सवार थे। हादसे में कार चालक नीलेश तिवारी को भी चोटें आई हैं, जिसे पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मासूम हरिओम का शव मर्चुरी भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घटना के बाद गुस्से में आकर कार चालक नीलेश की पिटाई भी कर दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

दूल्हे ने तोड़ी शादी की इच्छा

मासूम भांजे की मौत से दूल्हा मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गया। उसने तत्काल शादी करने से मना कर दिया। परिजनों और दुल्हन पक्ष के लोगों ने काफ़ी देर तक उसे समझाया। अंततः गमगीन माहौल में शादी की रस्में पूरी की गईं।

ये खबर भी पढ़ें... गेम ओवर: मोबाइल की लत ने ली 12 साल के बच्चे की जान...

एक सवाल छोड़ गया हादसा

यह घटना एक बड़ा सवाल छोड़ जाती है क्या स्टंट और लापरवाही के चलते हम अपनों की ज़िंदगियाँ दांव पर नहीं लगा रहे? शादी जैसा हर्षोल्लास का माहौल कुछ पलों की मूर्खतापूर्ण मस्ती में मातम में बदल गया। इस हादसे ने एक परिवार की खुशियों को हमेशा के लिए ग़म में डुबो दिया।

पुलिस कर रही जांच

मानिकपुर चौकी पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और वाहन जब्त कर लिया गया है। आने वाले दिनों में हादसे की फॉरेंसिक जांच और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... वन स्टॉप सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरू, लापरवाही में समाप्ति की कगार पर

Police action in car stunt | child | child killed | korba | chattisgarh | CG News | कार से स्टंट करना पड़ा महंगा | खतरनाक स्टंट

CG News छत्तीसगढ़ कार से स्टंट करना पड़ा महंगा Police action in car stunt child killed korba कोरबा शादी child मासूम स्टंट chattisgarh खतरनाक स्टंट