हल्दी के मंडप से दूल्हे को उठा ले गई पुलिस, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

शादी का घर, हल्दी की रस्म, खुशियों का माहौल… और फिर अचानक पुलिस की दबिश। कबीरधाम जिले के कवर्धा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब SIB (विशेष शाखा) में पदस्थ प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह मरावी को उसकी ही शादी के मंडप से गिरफ्तार कर लिया गया।

author-image
Harrison Masih
New Update
Police arrested groom haldi mandap kawardha chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शादी का घर, हल्दी की रस्म, खुशियों का माहौल… और फिर अचानक पुलिस की दबिश। कबीरधाम जिले के कवर्धा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब SIB (विशेष शाखा) में पदस्थ प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह मरावी को उसकी ही शादी के मंडप से गिरफ्तार कर लिया गया। दूल्हा बने बहादुर सिंह को हल्दी लगे चेहरे और शादी की पोशाक में पुलिस ने सबके सामने उठाया, जिससे महफिल में मौजूद रिश्तेदार और मेहमान दंग रह गए।

ये खबर भी पढ़ें... पति खोया, दर्द सहा...छुट्टी नहीं मिलने पर महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जान

ठगी और यौन शोषण का आरोप

आरोपी हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह मरावी पर नौकरी का झांसा देकर 6 लाख रुपये की ठगी करने और एक युवती के साथ लंबे समय तक दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप है। यही नहीं, फर्जी नियुक्ति आदेश देने के मामले में भी उसके खिलाफ एक और FIR पहले ही दर्ज हो चुकी थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बहादुर सिंह ने तीन गोपनीय सैनिकों से आरक्षक पद दिलाने का लालच देकर लाखों रुपये वसूले थे और बदले में फर्जी नियुक्ति आदेश थमा दिए। जब दस्तावेजों की जांच की गई, तो सभी आदेश नकली पाए गए।

ये खबर भी पढ़ें... शादी में स्टंटबाजी बना काल! दूल्हे की गोद में मासूम ने तोड़ा दम

पुलिस को मिली मंडप में होने की जानकारी

मामला दर्ज होते ही पुलिस को बहादुर सिंह की तलाश थी। एक दिन पहले दर्ज हुई FIR के बाद, पुलिस को इनपुट मिला कि वह कवर्धा में शादी कर रहा है। लोकेशन ट्रैक होते ही पुलिस टीम ने मंडप में हल्दी रस्म के दौरान दबिश दी और बिना देर किए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एडिशनल एसपी पंकज पटेल ने बताया कि, "मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं और जांच जारी है।"

ये खबर भी पढ़ें... मुख्यमंत्री कोटे से नौकरी का वादा...पिता-पुत्र ने ठग लिए 10 लाख

पहले भी रहा विवादों में

बताया जा रहा है कि बहादुर सिंह मरावी पहले भी कई बार विवादों में घिर चुका है। मगर हर बार किसी न किसी तरह कार्रवाई से बच निकलता रहा। इस बार पीड़ितों द्वारा दी गई शिकायतों और सबूतों की मजबूती के चलते पुलिस और प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी पड़ी।

शादी के घर में मातम

इस घटनाक्रम के बाद, शादी की खुशी मातम में बदल गई। दुल्हन पक्ष और बारातियों में हड़कंप मच गया। दूल्हे की गिरफ्तारी से विवाह समारोह बीच में ही टूट गया। परिवार अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... गेम ओवर: मोबाइल की लत ने ली 12 साल के बच्चे की जान...

police arrested | accused police arrested | groom | cheater groom | Haldi Ceremony | Kawardha | chattisgarh | हल्दी सेरेमनी | छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ police arrested accused police arrested Kawardha groom दूल्हा हल्दी chattisgarh Haldi Ceremony हल्दी सेरेमनी cheater groom