CG News : छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से रिश्वत का बड़ा मामला सामने आया है। एक राइस मिलर ने डिप्टी कलेक्टर पर 15 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। दरअसल, भरतपुर जिले में तैनात डिप्टी कलेक्टर प्रीतेश राजपूत ने एक राइस मिल को सील कर दिया। राइस मिल के संचालक नजीर अहमद ने बताया कि केल्हारी में संचालित कोरिया मिनी राइस मिल के निरीक्षण के दौरान प्रीतेश राजपूत ने मिल को सील कर दिया था। इसके बाद धान की कमी का आरोप लगाकर संचालक से पैसे की मांग करने लगे।
छत्तीसगढ़ की बेटी पूर्णिमा साहू ने लिया ससुर की हार का बदला, बंपर जीत
एफआईआर करवाने की दी धमकी
राइस मिल संचालक ने आरोप लगाया है कि जब प्रीतेश राजपूत केल्हारी के प्रभारी एसडीएम थे, तब उन्होंने मिल का भौतिक सत्यापन किया और 100 क्विंटल से अधिक धान की कमी बताते हुए मिल को सील कर दिया। इसके बाद जब मिल को खोला गया, तो प्रीतेश राजपूत ने कहा कि अब एक हजार क्विंटल धान कम है और इसके एवज में 15 लाख रुपए की मांग की। संवाद के दौरान प्रीतेश राजपूत ने नजीर अहमद को यह भी धमकी दी कि अगर धनराशि नहीं दी गई, तो वह एफआईआर करवा देंगे।
महतारी वंदन की राशि बढ़ेगी , इसलिए फैसला ले सकती है साय सरकार
ऑडियो-वीडियो वायरल
इस मामले में राइस मिलर ने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से भी शिकायत की है। मामले की सूचना मिलने के बाद मंत्री ने कलेक्टर से जांच के निर्देश दिए है। राइस मिल संचालक ने इस मामले की बातचीत के ऑडियो और वीडियो भी प्रस्तुत किए हैं, जिनमें यह स्पष्ट दिखता है कि पैसे की मांग की जा रही थी। नजीर अहमद ने कहा कि प्रीतेश राजपूत ने नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक प्रदीप खम्परिया के माध्यम से उन्हें बुलाया और वहां भी सीधे 10 लाख रुपये की मांग की।
SBI ब्रांच स्टाफ ने महिला का अकाउंट कर दिया खाली , 420 का केस दर्ज
CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार