रायपुर में DGP-IG कांफ्रेंस : SPG ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था, IIM नया रायपुर सील, 28 को पहुंचेगे गृहमंत्री शाह-NSA डोभाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और NSA अजित डोभाल DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। यह कॉन्फ्रेंस 28 से 30 नवंबर तक रायपुर में होगी। छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अंतिम तैयारी में लगी है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
DGP-IG CONFRENSE

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR. इस बार नया रायपुर का IIM कैंपस देश की सुरक्षा पर बड़े मंथन का गवाह बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और NSA अजीत डोभाल यहां मौजूद रहेंगे। यह 60वां अखिल भारतीय DGP-IG सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक चलेगा।

सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम ने कार्यक्रम स्थल का पूरा निरीक्षण कर लिया है। इस कॉन्फ्रेंस की वजह से नवा रायपुर इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ पुलिस के बड़े अधिकारियों ने फाइनल बैठक की। आज सड़कों पर रिहर्सल भी हो रही है। आयोजन स्थल को SPG ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है।  

सीजी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

यह खबरें भी पढ़ें...

रायपुर अतिरिक्त तहसीलदार और पटवारी पति की दोस्ती से नाराज वकील, रिश्वतखोरी का लगाया आरोप

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: रायपुर में EOW की करण ट्रेवल्स पर छापेमारी, नेताओं की विदेश यात्राओं का खुलेगा राज

साइबर सुरक्षा और आतंकवाद रहेगा मुख्य फोकस

तीन दिवसीय DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई मसलों पर चर्चा होगी। खास जोर इस बार साइबर सिक्योरिटी, आतंकवाद विरोधी प्रयासों और ड्रग्स नियंत्रण पर है। बॉर्डर सिक्योरिटी को लेकर भी विचार-विमर्श होगा, जो बहुत जरूरी है।

कॉन्फ्रेंस के दौरान पहले दिन दो सेशन, दूसरे दिन चार सेशन और आखिरी दिन दो सेशन आयोजित किए जाएंगे। इसमें देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और आईजी शामिल होंगे। 

रायपुर में DGP-IG कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को ऐसे समझें 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह 28 से 30 नवंबर तक छत्तीसगढ़ में DGP-IG कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे।
  • यह सम्मेलन नया रायपुर स्थित IIM परिसर में होगा, जिसमें देशभर के पुलिस प्रमुख भाग लेंगे।
  • सम्मेलन में साइबर सुरक्षा, आतंकवाद, ड्रग्स नियंत्रण और सीमा सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
  • सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय बलों को सौपी गई है, और रिहर्सल भी की जा चुकी है।
  • प्रधानमंत्री मोदी का यह छत्तीसगढ़ का दूसरा दौरा होगा, इससे पहले वे राज्य स्थापना दिवस पर रायपुर पहुंचे थे।

कॉन्फ्रेंस में कॉमन गाइडलाइन की तैयारी

इस महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस में देश के सभी राज्य अपने-अपने अपराध नियंत्रण के प्रयासों पर प्रजेंटेशन देंगे। इसका मुख्य मकसद एक मॉडल स्टेट चुनकर कॉमन गाइडलाइन जारी करना है। उद्घाटन सत्र में देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे। समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन मिलेगा।

इस आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का बंगला अस्थाई PMO के रूप में तैयार किया गया है। पिछले साल यह DGP-IG कॉन्फ्रेंस ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित की गई थी। 

सुरक्षा की कमान बड़े अधिकारियों के हाथ

डीजीपी कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी एडीजी दीपांशु काबरा और आईजी अमरेश मिश्रा को सौंपी गई है। ये अधिकारी राज्य पुलिस, केंद्रीय फोर्स और अन्य इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ काम करेंगे। सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं। वीआईपी के ठहरने की जगह पर एसपी रैंक के अधिकारी को सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। 

DGP-IGP कॉन्फ्रेंस छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि

डीजीपी कॉन्फ्रेंस छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। राज्य पहली बार इतने बड़े और प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है। सुरक्षा व्यवस्था और ठहरने के इंतजाम बहुत खास किए गए हैं। प्रधानमंत्री जी एम-1 में और केंद्रीय गृहमंत्री जी एम-11 में रुकेंगे। NSA अजीत डोभाल, आईबी चीफ तपन डेका जैसे बड़े अधिकारी नए सर्किट हाउस में ठहरेंगे। अन्य डीजीपी और पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी ठाकुर प्यारेलाल संस्थान और निमोरा अकादमी में रुकेंगे। 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 1188 शिक्षकों को झटका, क्रमोन्नति की मांग वाली याचिकाएं खारिज, जानें वजह

छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए खुशखबरी! डिजिटल फसल सर्वे की समय सीमा बढ़ाई गई, अब 30 नवंबर तक होगा सत्यापन

एक महीने में पीएम का यह दूसरा दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक महीने के अंदर यह छत्तीसगढ़ का दूसरा दौरा है। इससे पहले, 1 नवंबर को वह छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर रायपुर आए थे। इस दौरान उन्होंने सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से मुलाकात की थी। आदिवासी संग्रहालय का उद्घाटन भी किया था। अब वे DGP-IG कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा पर देश को संबोधित करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पुलिस NSA अजीत डोभाल नया रायपुर SPG रायपुर में DGP-IG कॉन्फ्रेंस
Advertisment