BJP दफ्तर में तोड़फोड़, आग लगाई...टिकट को लेकर हंगामा, देखें वीडियो

Dhamtari district BJP office vandalized and set on fire : धमतरी जिले के कार्यकर्ताओं ने बैनर दिखाकर टिकट की खरीदी- बिक्री का आरोप लगाया और जमकर बवाल किया।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Dhamtari district BJP office vandalized and set on fire the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Dhamtari district BJP office vandalized and set on fire : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी का मामला सामने आया है। सिहावा विधानसभा क्षेत्र के नगरी ब्लॉक के बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। इस दौरान कार्यालय में रखा सामान जलकर खाक हो गया।

ये खबर भी पढ़ें... पत्नी का बिल्डर से था अफेयर... इंजीनियर पति ने रिमोट बम से उड़ाया

टिकट खरीदी-बिक्री का लगाया आरोप

घटना को अंजाम देने वाले कार्यकर्ताओं ने बैनर दिखाकर टिकट की खरीदी- बिक्री का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार बीजेपी ने गुरुवार को धमतरी जिला पंचायत के अधिकृत प्रत्याशी की सूची का जारी की थी। इसके बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। नाराज कार्यकर्ताओं ने पहले कार्यालय के भीतर जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद वहां के सामानों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान लोगों को जो सामान दिखा उसे आग लगा दिया। आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर टिकट बिक्री का आरोप लगाया है। 

ये खबर भी पढ़ें... खूंखार हिड़मा पर नक्सलियों को नहीं रहा भरोसा, छीन लिया सबसे बड़ा पद

देखें वीडियो....

 

FAQ

धमतरी जिले के बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी क्यों हुई ?
यह घटना बीजेपी द्वारा धमतरी जिला पंचायत के अधिकृत प्रत्याशी की सूची जारी करने के बाद हुई। नाराज कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर टिकट की खरीदी- बिक्री का आरोप लगाया, जिसके कारण उन्होंने कार्यालय में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।
नाराज कार्यकर्ताओं ने क्या आरोप लगाए थे ?
नाराज कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर टिकट की खरीदी-बिक्री का आरोप लगाया था, जिसके चलते उन्होंने बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की।
इस घटना में कितनी क्षति हुई ?
इस घटना के दौरान कार्यालय में रखा सामान जलकर खाक हो गया, लेकिन कोई व्यक्ति घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।

ये खबर भी पढ़ें... सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप के दुबई और साउथ अफ्रीका में भी गोदाम

ये खबर भी पढ़ें... CG Breaking : कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार का नामांकन फॉर्म निरस्त

छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh BJP छत्तीसगढ़ बीजेपी BJP CG News Dhamtari News धमतरी न्यूज cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live