/sootr/media/media_files/2025/01/30/NGsigNXRDMfZKcBVu778.jpg)
Dhamtari district BJP office vandalized and set on fire : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी का मामला सामने आया है। सिहावा विधानसभा क्षेत्र के नगरी ब्लॉक के बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। इस दौरान कार्यालय में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
ये खबर भी पढ़ें... पत्नी का बिल्डर से था अफेयर... इंजीनियर पति ने रिमोट बम से उड़ाया
टिकट खरीदी-बिक्री का लगाया आरोप
घटना को अंजाम देने वाले कार्यकर्ताओं ने बैनर दिखाकर टिकट की खरीदी- बिक्री का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार बीजेपी ने गुरुवार को धमतरी जिला पंचायत के अधिकृत प्रत्याशी की सूची का जारी की थी। इसके बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। नाराज कार्यकर्ताओं ने पहले कार्यालय के भीतर जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद वहां के सामानों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान लोगों को जो सामान दिखा उसे आग लगा दिया। आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर टिकट बिक्री का आरोप लगाया है।
ये खबर भी पढ़ें... खूंखार हिड़मा पर नक्सलियों को नहीं रहा भरोसा, छीन लिया सबसे बड़ा पद
देखें वीडियो....
छत्तीसगढ़ : टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कार्यालय में मचाया बवाल...देखें वीडियो #Chhattisgarh#Congress#bjp#MayorElection#Election#CGNikayChunav#CGNews#CGNikayChunav2025#TheSootr@DhamtariDist#ChhattisgarhNews@BJP4CGStatepic.twitter.com/w6BlQxCPLd
— TheSootr (@TheSootr) January 30, 2025
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप के दुबई और साउथ अफ्रीका में भी गोदाम
ये खबर भी पढ़ें... CG Breaking : कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार का नामांकन फॉर्म निरस्त