Discussion about the Chief Secretary : मुख्य सचिव अमिताभ जैन के छुट्टी पर जाने से छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में नए मुख्य सचिव को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई हैं। जैन का कार्यकाल जून 2025 तक है और इससे पहले वे सीएस पद से हटेंगे इसकी संभावना भी बेहद कम है। यानी अमिताभ जैन अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। जैन ने मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए भी आवेदन दिया है लेकिन यह माना जा रहा है कि जून में रिटायरमेंट के बाद उनका पुनर्वास इस पद पर होगा। अमिताभ जैन के छुट्टी जाने पर सीनियर आईएएस रेणु पिल्ले को कार्यवाहक सीएस बनाया गया है।
मुस्लिम युवक आदिवासी लड़कियों को जिस्म के बाजार में बेच रहे..बड़ा संकट
ये आईएएस दौड़ में शामिल
अमिताभ जैन का कार्यकाल पूरा होने में भले ही जून तक यानी अभी छह महीने का वक्त है लेकिन नए सीएस को लेकर चर्चा छिड़ गई है। उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ के अगले सीएस अमित अग्रवाल होंगे। वे अभी केंद्र में डेपुटेशन पर पदस्थ हैं। अभी केंद्र सरकार का जो रुख सीएस की नियुक्ति को लेकर रहा है कि वे दिल्ली से ही अफ़सर को सीएस बनाने के लिए भेज रहे हैं।
बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान ने काटी गायें!,2 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार
इसे देखते हुए अमित अग्रवाल की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। दूसरे नंबर पर एसीएस मनोज पिंगुआ का नाम है। वहीं तीसरे नंबर सीनियर आईएएस ऋचा शर्मा का नाम आ रहा है। जैन के छुट्टी जाने पर सीएम ने सबसे सीनियर आईएएस रेणु पिल्ले को सीएस का प्रभार दिया है, लेकिन सूत्रों का कहना है की जब सीएस बनने की बात आएगी तो रेणु पिल्ले इस दौड़ से पिछड़ जाएंगी।
क्या सीएस को मिलेगा एक्सटेंशन
आईएएस अफसरों के बीच यह भी चर्चा है कि वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन के रिटायरमेंट के बाद साय सरकार की अनुशंसा पर केंद्र सरकार उन्हें छह माह के लिए एक्सटेंशन भी सकती है।
तातापानी में आग लगाएंगी अक्षरा सिंह ... महोत्सव के आखिरी दिन होगा जलवा
हालांकि, अभी तक छत्तीसगढ़ में किसी भी सीएस को रिटायर होने के बाद एक्सटेंशन नहीं दिया है। लेकिन अन्य राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश में सीएस को रिटायरमेंट के बाद एक्सटेंशन दिया जा चुका है। साथ ही डीजीपी अशोक जुनेजा को भी एक्सटेंशन मिला है। इसलिए सीएस अमिताभ जैन को भी एक्सटेंशन मिलने की चर्चा जोरों पर भी है।
बड़ा सौदा करने गौतम अडाणी कल आएंगे छत्तीसगढ़, फाइनेंसरों को ला रहे साथ