भूपेश बोले-आखिर वही हुआ जिसका डर था, BJP ने OBC आरक्षण खत्म कर दिया

District Panchayat President OBC reservation ends : जिस प्रदेश में लगभग पचास प्रतिशत आबादी पिछड़े वर्ग की है वहां उनको कोई आरक्षण न देना BJP की सोच ही हो सकती थी। इस सूची को रद्द कर नई संशोधित सूची जारी करनी चाहिए।

author-image
Marut raj
New Update
District Panchayat President OBC reservation ends the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 District Panchayat President OBC reservation ends : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रकिया पूरी हो गई है। शनिवार को प्रदेश के 33 जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण हो गया है। रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अनारक्षित है। वहीं धमतरी, महासमुंद, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मुंगेली में भी अनारक्षित रखी गई है। 

बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान ने काटी गायें!,2 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार

16 सीट आदिवासियों के लिए आरक्षित

33 में से 16 सीट ST वर्ग के लिए, 4 सीट SC वर्ग के लिए और 13 सीट अनारक्षित हैं। इनमें कुल 17 सीट सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहीं OBC के लिए पद आरक्षित नहीं होने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिस्ट रद्द कर संशोधित सूची जारी करने की मांग की है।

मुस्लिम युवक आदिवासी लड़कियों को जिस्म के बाजार में बेच रहे..बड़ा संकट

नई संशोधित सूची जारी करने की मांग

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि आखिर वही हुआ जिसकी आशंका मैंने व्यक्त की थी। पूरे प्रदेश में एक भी जिले में अब पिछड़े वर्ग के जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए पद आरक्षित नहीं होगा। जिस प्रदेश में लगभग पचास प्रतिशत आबादी पिछड़े वर्ग की है वहां उनको कोई आरक्षण न देना भाजपा की सोच ही हो सकती थी। इस सूची को रद्द कर नई संशोधित सूची जारी करनी चाहिए।

तातापानी में आग लगाएंगी अक्षरा सिंह ... महोत्सव के आखिरी दिन होगा जलवा

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

Chhattisgarh local body elections CG OBC Reservation ओबीसी आरक्षण का मामला Demand for OBC reservation BJP  CG स्थानीय निकाय चुनाव छत्तीसगढ़ स्थानीय निकाय चुनाव Bhupesh Baghel OBC RESERVATION