कांग्रेस में पुराने जिला अध्यक्ष ही बने रहेंगे, चुनाव बाद होगा बदलाव

District president will not be changed in Congress : पीसीसी चीफ ने साफ कर दिया है कि फिलहाल किसी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं किया जा रहा है। खास बात ये कि सत्ताधारी बीजेपी मंडल से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का चुनाव पूरा कर चुकी है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
District president will not be changed in Congress the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

District president will not be changed in Congress : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव चौखट पर आ खड़े हुए हैं। इधर, राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस संगठन में फेरबदल को लेकर ही उलझी हुई है। कई महीनों से जिला अध्यक्षों को बदले जाने की कवायद चल रही थी। दिल्ली तक मशक्कत की गई, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला।

अपना-अपना काम करने को कहा

पीसीसी चीफ ने साफ कर दिया है कि फिलहाल किसी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं किया जा रहा है। खास बात ये कि सत्ताधारी बीजेपी मंडल से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का चुनाव पूरा कर चुकी है। जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि सीनियर नेताओं के साथ इस संबंध में बैठक हुई है। संगठन को जहां भी कमजोर स्थिति दिखेगी, वहां के लिए सूची आती रहेगी। फिलहाल सभी जिला अध्यक्षों को अपना-अपना काम करने के लिए कहा गया  है।

76 जवानों की जान लेने वाला नक्सली हिड़मा, 2000 जवानों को चकमा दे गया

दिल्ली में दे चुके हैं पदाधिकारियों की लिस्ट

जानकारी के अनुसार पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज हाईकमान को पदाधिकारियों की लिस्ट दे चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी और वरिष्ठ नेताओं के साथ भी मीटिंग हो चुकी है। अब तक केवल 3 जिला अध्यक्षों के नाम ही  AICC ने जारी किए हैं। पार्टी में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से पहले ही निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पार्टी ने ऑब्जर्वर भी बना दिए हैं। 

धान था नहीं फिर भी कटवा लिए टोकन, ऐसे हुआ खुलासा

 

लोकसभा चुनाव के बाद से ही बदलाव की चल रही तैयारी

लोकसभा चुनाव के बाद से ही प्रदेश कांग्रेस संगठन और जिला अध्यक्षों के बदलाव की चर्चा चल रही है। दरअसल, कांग्रेस में कई जिला अध्यक्षों का कार्यकाल पूरा हो गया है। दूसरी ओर बदलाव की संभावना को देखते हुए पुराने जिला अध्यक्ष निकाय चुनाव की तैयारियों में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसका सीधा असर निकाय चुनाव की तैयारियों में पड़ता दिख रहा है। अब तक कांग्रेस ने जिलों में बैठकें नहीं की हैं। 

सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार, जांच तेज

 

FAQ

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस संगठन में किस मुद्दे पर उलझी हुई है ?
छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस संगठन जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर उलझी हुई है।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर क्या बयान दिया है ?
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि फिलहाल किसी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं किया जा रहा है और सभी जिला अध्यक्षों को अपना-अपना काम करने के लिए कहा गया है।
कांग्रेस पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसके लिए क्या कदम उठाए गए हैं ?
कांग्रेस पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके लिए ऑब्जर्वर भी बना दिए गए हैं।

 

हमास की तरह नक्सली हिड़मा ने बनाया बंकर, यहां बनता था बम और बंदूक

छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस PCC Chief Deepak Baij Chhattisgarh PCC Chief Deepak Baij छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में अहम बदलाव