कांग्रेस में पुराने जिला अध्यक्ष ही बने रहेंगे, चुनाव बाद होगा बदलाव
District president will not be changed in Congress : पीसीसी चीफ ने साफ कर दिया है कि फिलहाल किसी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं किया जा रहा है। खास बात ये कि सत्ताधारी बीजेपी मंडल से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का चुनाव पूरा कर चुकी है।
District president will not be changed in Congress : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव चौखट पर आ खड़े हुए हैं। इधर, राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस संगठन में फेरबदल को लेकर ही उलझी हुई है। कई महीनों से जिला अध्यक्षों को बदले जाने की कवायद चल रही थी। दिल्ली तक मशक्कत की गई, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला।
अपना-अपना काम करने को कहा
पीसीसी चीफ ने साफ कर दिया है कि फिलहाल किसी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं किया जा रहा है। खास बात ये कि सत्ताधारी बीजेपी मंडल से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का चुनाव पूरा कर चुकी है। जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि सीनियर नेताओं के साथ इस संबंध में बैठक हुई है। संगठन को जहां भी कमजोर स्थिति दिखेगी, वहां के लिए सूची आती रहेगी। फिलहाल सभी जिला अध्यक्षों को अपना-अपना काम करने के लिए कहा गया है।
जानकारी के अनुसार पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज हाईकमान को पदाधिकारियों की लिस्ट दे चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी और वरिष्ठ नेताओं के साथ भी मीटिंग हो चुकी है। अब तक केवल 3 जिला अध्यक्षों के नाम ही AICC ने जारी किए हैं। पार्टी में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से पहले ही निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पार्टी ने ऑब्जर्वर भी बना दिए हैं।
लोकसभा चुनाव के बाद से ही प्रदेश कांग्रेस संगठन और जिला अध्यक्षों के बदलाव की चर्चा चल रही है। दरअसल, कांग्रेस में कई जिला अध्यक्षों का कार्यकाल पूरा हो गया है। दूसरी ओर बदलाव की संभावना को देखते हुए पुराने जिला अध्यक्ष निकाय चुनाव की तैयारियों में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसका सीधा असर निकाय चुनाव की तैयारियों में पड़ता दिख रहा है। अब तक कांग्रेस ने जिलों में बैठकें नहीं की हैं।