जिन दवाओं को ब्लैकलिस्ट करना था, उन्हें मरीजों को दे रहे डाॅक्टर

बुखार दवा के 70 और आईड्रॉप 1 को लेकर 71 बैच की गुणवत्ता विभागीय जांच में फेल हो गई है, इसके बाद भी सरकारी अस्पतालों में इसी कंपनी से 10 दवाएं ली जा रही हैं। 

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Doctors giving medicines which supposed blacklisted to patients the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल उपकरण और दवा खरीदी में एक के बाद एक और मामला सामने आया है। ये 2020 में महासमुंद में बनी दवा कंपनी 9 एम और अफसरों की मिलीभगत से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक टेंडर मिलने के बाद सरकारी अस्पतालों में भेजी गई इस कंपनी की बुखार दवा के 70 और आईड्रॉप 1 को लेकर 71 बैच की गुणवत्ता विभागीय जांच में फेल हो गई है, इसके बाद भी सरकारी अस्पतालों में इसी कंपनी से 10 दवाएं ली जा रही हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...IML मैच रायपुर के स्टेडियम में...सचिन तेंदुलकर आज बरसाएंगे चौके-छक्के

ब्लैकलिस्ट करने के बजाय मरीजों को दे रहे दवा

ठेके की शर्तों अनुसार यदि किसी कंपनी की दवाओं के 5 बैच की गुणवत्ता खराब मिलती है, तो उसे तीन साल के लिए ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाता है। लेकिन, अफसर 9 एम को ब्लैकलिस्ट करने के बजाय गुणवत्ता में फेल हो रही दवाओं का उठाव कर नए बैच की आपूर्ति करने का आदेश दे रहे हैं। 

10 जनवरी 2025 को सीजीएमएससी की एमडी पदिानी भोई द्वारा 9 एम के नामित दिया गया आदेश इसकी पुष्टि करता है, जिसमें उसे 500 एमजी की बुखार की दवा (पैरासिटामॉल) के 53 बैच, 650 एमजी के 17 बैच और आईड्रॉप (सिप्रोफ्लोक्सिन) के 1 बैच की गुणवत्ता खराब मिलने पर भी उनका उठाव कर नए बैच की आपूर्ति करने कहा गया है। 

ये खबर भी पढ़िए...बस्तर को मिलेंगे 3 करोड़ रुपए... नीति आयोग देगा फंड

टेंडर की शर्त... 5 बैच के सैंपल फेल, तो फर्म तीन साल तक ब्लैकलिस्ट

यदि एक टेंडर में किसी कंपनी द्वारा बनाई या आपूर्ति की जाने वाली किसी एक दवा या एक से अधिक मालीक्यूल को मिलकर बनने वाली दवा के 5 बैच की किसी भी वजह से गुणवत्ता खराब मिलती है, तो उसे बनाने या आपूर्ति करने वाली फर्म को सीजीएमएससीएल में 3 साल के लिए ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा। 

ये खबर भी पढ़िए...मस्जिदों को देना होगा पाई-पाई का हिसाब, हर महीने होती करोड़ों की कमाई

FAQ

9 एम कंपनी के दवाओं की गुणवत्ता परीक्षण में क्या परिणाम सामने आए हैं?
9 एम कंपनी की बुखार दवा के 70 बैच और आईड्रॉप के 1 बैच की गुणवत्ता विभागीय जांच में फेल हो गई है। इसके बावजूद, सरकारी अस्पतालों में इन दवाओं की आपूर्ति जारी है।
टेंडर की शर्तों के अनुसार, जब किसी कंपनी के दवाओं के 5 बैच गुणवत्ता में फेल होते हैं, तो क्या कार्रवाई की जाती है?
टेंडर की शर्तों के अनुसार, अगर किसी कंपनी के 5 बैच की गुणवत्ता खराब पाई जाती है, तो उसे तीन साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाता है।
9 एम कंपनी के खिलाफ क्या कदम उठाए जा रहे हैं, जबकि उसकी दवाओं की गुणवत्ता जांच में फेल हो गई है?
9 एम कंपनी की दवाओं की गुणवत्ता खराब पाए जाने के बावजूद उसे ब्लैकलिस्ट करने के बजाय अधिकारियों ने दवाओं का उठाव कर नए बैच की आपूर्ति करने का आदेश दिया है।

 

ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : पिकनिक स्पॉट में हैवानियत... बंधक बनाकर किया रेप

Chhattisgarh News CG News स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update