RAIPUR. राजनांदगांव के डोंगरगढ़ ( Dongargarh ) में आज यानी 25 फरवरी को चंद्रगिरी पर्वत समेत देशभर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ( Acharya Shri Vidyasagar Maharaj ) के सम्मान में विनयांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। विनयांजलि के लिए यहां चंद्रगिरी तीर्थ पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। दरअसल जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज 18 फरवरी को ब्रह्मलीन हो गए थे, उन्होंने विधिवत सल्लेखना धारण कर डोंगरगढ़ ( Dongargarh ) के चंद्रगिरी जैन तीर्थ ( Chandragiri Jain Shrine ) में देह त्यागा था। इसके बाद उनके अनुयायियों ( Followers ) ने यहीं पर आचार्य श्री का अंतिम संस्कार किया ।
ये खबर भी पढ़िए... बिना ड्राइवर के 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही Train, रेलवे में मचा हड़कंप
आचार्य Vidyasagar की विनयांजलि सभा
ये खबर भी पढ़िए... अब नहीं होगा मन की बात का प्रसारण, जानिए PM मोदी ने क्या कारण बताया
आज आचार्य मुनि श्री विद्यासागर ( Vidyasagar ) जी महाराज की विनयांजलि सभा आयोजित की गई है । इस विशेष आयोजन में जैन मुनि आचार्य श्री समय सागर जी महाराज मौजूद रहेंगे। जैन धर्म के कई उपासक और गुरु भी इस विनयांजलि सभा का हिस्सा बनेंगे। हजारों की संख्या में जैन धर्म के उपासक और श्रद्धालु दूर दूर से चंद्रगिरी तीर्थ में पहुंच रहे हैं और विद्यासागर जी महाराज के अस्थि कलश और समाधि स्थल का दर्शन कर रहे हैं। इस सभा में आचार्य विद्यासागर जी महाराज को याद किया जाएगा, और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। आचार्य मुनि श्री विद्यासागर जी महाराज के उत्ताराधिकारी के तौर पर जैन मुनि श्री समय सागर जी महाराज इस सभा में रहेंगे।
ये खबर भी पढ़िए... Paytm Bank में फंसे पैसे, जानिए कैसे निकलेंगे!
विदेशों से भी पहुंच रहे आचार्य के अनुयायी
डोंगरगढ़ चंद्रगिरी पर्वत पर कई देशों से जैन धर्म के अनुयायी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. देश के कई हिस्सों से भी जैन धर्म के अनुयायी यहां पहुंचकर आचार्य श्री को नमन कर रहे हैं । डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी पर्वत पर विनयांजलि सभा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
ये खबर भी पढ़िए... MP के पूर्व मंत्री कमल पटेल के घर पर EOW की छापेमार कार्रवाई
अजमेर में मिली थी आचार्य जी को दीक्षा
आचार्य विद्यासागर महाराज का जन्म 10 अक्टूबर 1946 को शरद पूर्णिमा को कर्नाटक के बेलगांम जिले के सद्लगा ग्राम में हुआ था, उन्हें आचार्य श्री ज्ञान सागर महाराज ने 22 नवंबर 1972 को राजस्थान के अजमेर में आचार्य पद की दीक्षा दी थी।आचार्य बनने के बाद विद्यासागर जी ने 8 मार्च 1980 को छतरपुर में मुनि श्री समय सागर महाराज को पहली दीक्षा दी। इसके बाद सागर जिले में योग सागर और नियम सागर महाराज को दीक्षित किया। समय सागर और योग सागर उनके गृहस्थ जीवन के भाई हैं। उनकी दो बहनें शांता और सुवर्णा भी दीक्षा ले चुकी हैं।