एम्बुलेंस और ट्रक की भीषण टक्कर में ड्राइवर की मौत, 6 घायल
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एम्बुलेंस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एम्बुलेंस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतलकुंडा गांव के पास मुंगेली-पंडरिया मार्ग पर हुआ।
जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक मरीज को लेकर रायपुर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहा एक ट्रक, जो रायगढ़ से छड़ लेकर भोपाल की ओर जा रहा था, उससे टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की रफ्तार तेज बताई जा रही है, जिससे टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि एम्बुलेंस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में एम्बुलेंस ड्राइवर जब्बार खान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एम्बुलेंस में सवार दो डॉक्टर, मरीज और उसके परिजनों समेत 6 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल मुंगेली में भर्ती कराया गया है। सभी घायल उत्तरप्रदेश के निवासी हैं।
थाना प्रभारी गिरिजा शंकर यादव ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अब ट्रक चालक की पहचान और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।