/sootr/media/media_files/2025/05/20/pQRx258BKQ64WypV6iwK.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कारोबारी के साथ 2 करोड़ 65 लाख रुपए की बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है, जहां एक ठग ने शेयर बाजार में तेज मुनाफे का लालच देकर कारोबारी से करोड़ों की रकम ऐंठ ली और फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में दुर्घटना पीड़ितों को अब मिलेगा मुफ्त उपचार
मुनाफे का लालच
जानकारी के अनुसार, पीड़ित कारोबारी का नाम हेमंत कुमार जैन है, जो रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में रहते हैं। कुछ समय पहले उनकी पहचान एक शेयर ट्रेडिंग सलाहकार के रूप में सामने आए व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को मार्केट एक्सपर्ट बताते हुए निवेश पर बड़ा रिटर्न देने का दावा किया।
ठग ने कारोबारी का विश्वास जीतने के लिए शुरुआती दौर में छोटी रकम पर लाभ दिखाया, जिससे हेमंत जैन ने उसमें भारी निवेश करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे यह रकम 2 करोड़ 65 लाख तक पहुंच गई।
ये खबर भी पढ़ें... रायपुर के यश शर्मा हत्याकांड के गवाहों को जेल से धमकी
पैसे लेते ही फरार हुआ ठग
जैसे ही हेमंत जैन ने बड़ी रकम ट्रांसफर की, आरोपी का संपर्क टूट गया। शुरुआत में कारोबारी को लगा कि यह तकनीकी समस्या हो सकती है, लेकिन जब कई दिनों तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तब उन्हें ठगी का शक हुआ।
जांच में सामने आया कि आरोपी रायपुर छोड़कर हैदराबाद भाग गया है। उसके फोन नंबर, सोशल मीडिया अकाउंट्स और अन्य माध्यमों से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।
पुलिस जुटी जांच में
कारोबारी हेमंत जैन ने पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत गुढ़ियारी थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने साइबर क्राइम, धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गुढ़ियारी थाना प्रभारी ने बताया कि 'मामला गंभीर है। आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने और बैंक खातों के माध्यम से ठगी के पैसे की ट्रांजेक्शन डिटेल्स निकाली जा रही हैं। जरूरत पड़ी तो हैदराबाद पुलिस की भी मदद ली जाएगी।'
शेयर बाजार के नाम पर बढ़ रही ठगी
इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि ऑनलाइन निवेश और फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर शेयर ट्रेडिंग, क्रिप्टोकरेंसी और मनी डबलिंग स्कीमों के नाम पर लोगों को फंसाया जा रहा है।
पुलिस और साइबर सेल ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति या एजेंसी के कहने पर ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर न करें।
निवेश से पहले संस्था की पृष्ठभूमि और वैधता की जांच करें।
संदिग्ध लेनदेन की तत्काल सूचना साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें।
ये खबर भी पढ़ें... झारखंड शराब घोटाले में IAS विनय चौबे से ACB की पूछताछ
trading | fraud | share market | online fraud | CG Online Fraud | Raipur | chattisgarh | एआई से बने फर्जी ट्रेडिंग अकाउंट | करोड़पति | धोखाधड़ी | छत्तीसगढ़