पटवारी प्रतिदिन 5 नक्शा-बटांकन प्रकरणों का करें निराकरण

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में जिले के सभी पटवारियों को प्रतिदिन कम से कम 5 नक्शा-बटांकन प्रकरणों का निराकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Patwari should resolve 5 map-division cases daily the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में जिले के सभी पटवारियों को प्रतिदिन कम से कम 5 नक्शा-बटांकन प्रकरणों का निराकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को इस लक्ष्य के साथ तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़ें... झारखंड शराब घोटाले में IAS विनय चौबे से ACB की पूछताछ

राजस्व प्रकरणों की समीक्षा

बैठक में कलेक्टर ने जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की और इन्हें शीघ्र निराकृत करने पर जोर दिया। उन्होंने मैप-1 के लंबित प्रकरणों का सत्यापन एक सप्ताह में पूरा कर नक्शों का अंतिम प्रकाशन सुनिश्चित करने को कहा, ताकि त्रुटियों को समय पर सुधारा जा सके। 

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर के यश शर्मा हत्याकांड के गवाहों को जेल से धमकी

मोबाइल से सूचित करने के निर्देश

कलेक्टर मिश्रा ने राजस्व प्रकरणों को न्यूनतम पेशियों में निपटाने और नक्शा-बटांकन के लिए दोनों पक्षों को मोबाइल के माध्यम से सूचित करने के निर्देश दिए। बैठक में नामांतरण, बंटवारा, नक्शा-बटांकन, व्यपवर्तन, भू-अर्जन, वसूली, अभिलेख शुद्धता, आरबीसी 6-4, स्वामित्व योजना, आधार प्रविष्टि जैसे प्रकरणों की तहसीलवार प्रगति की समीक्षा की गई। 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में दुर्घटना पीड़ितों को अब मिलेगा मुफ्त उपचार

गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई के भी निर्देश

कलेक्टर ने ई-कोर्ट की प्रगति, डायवर्सन, आधार सीडिंग, भू-अर्जन, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4, मुख्यमंत्री जन शिकायत और कलेक्टर जनदर्शन के आवेदनों पर गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि राजस्व कार्यों में गति और गुणवत्ता दोनों पर ध्यान दिया जाए, ताकि आम जनता को समय पर राहत मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें... पुलिस और CRPF ने 5 नक्सलियों को दबोचा, 36 लाख का था इनाम

 

Patwari | dispute resolved | Map | division | Cases | daily | dhamtari | पटवारी

धमतरी निराकरण नक्शा पटवारी dhamtari daily Cases division Map dispute resolved Patwari