नशे में धूत युवक-युवती ने बीच सड़क पर किया हंगामा... गाड़ी में तोड़फोड़

कोरबा के बस स्टॉप पर एक युवक और युवती के बीच सड़क पर जमकर हंगामा और मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों शराब के नशे में थे और आपस में झगड़ रहे थे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Drunk young man and woman created ruckus middle road vandalized car
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कोरबा के बस स्टॉप पर एक युवक और युवती के बीच सड़क पर जमकर हंगामा और मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों शराब के नशे में थे और आपस में झगड़ रहे थे। इस दौरान उनका विवाद एक स्कॉर्पियो सवार युवक से भी हो गया, जिसके साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई।

ये खबर भी पढ़िए...जंगल सफारी नहीं रायगढ़ का अभ्यारण बना वाइल्ड लाइफ का स्पॉट

घटना का वीडियो मौके पर मौजूद राहगीरों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक और युवती को बीच सड़क पर जोर-जोर से चिल्लाते, झगड़ते और गाली-गलौज करते हुए साफ देखा जा सकता है।

जानिए क्या है पूरा मामला

यह मामला सीएसईबी चौकी इलाके का है। जानकारी के अनुसार, रविवार की रात युवक और युवती कार में सवार थे। दोनों टीपीनगर स्थित पाम मॉल से निकलकर सीएसईबी चौकी से महज 50 मीटर दूर बस स्टैंड के पास पहुंचे। यहां कार से बाहर निकलकर एक साथ खड़े थे।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

वहीं पर किसी बात को लेकर उनके बीच बहस शुरू हो गई और सड़क पर दोनों जोर-जोर से चिल्लाते हुए हंगामा करने लगे। तभी वहां से गुजर रहे स्कॉर्पियो सवार सूरज यादव से उनका विवाद हो गया। जिसके बाद उन्होंने स्कॉर्पियो सवार के साथ मारपीट करते हुए उसके वाहन में तोड़फोड़ की।

ये खबर भी पढ़िए...महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ कॉरिडोर सील… छोटी-छोटी टुकड़ियों में छिपे नक्सली

FAQ

कोरबा में युवक और युवती के बीच हंगामा कहाँ हुआ और वे किस हालत में थे?
यह हंगामा कोरबा के बस स्टॉप पर हुआ, और उस समय युवक व युवती शराब के नशे में थे।
इस घटना के दौरान स्कॉर्पियो सवार व्यक्ति के साथ क्या हुआ?
घटना के दौरान युवक और युवती का विवाद स्कॉर्पियो सवार सूरज यादव से हो गया, जिससे उन्होंने मारपीट की और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की।
घटना का वीडियो किसने बनाया और उसका क्या हुआ?
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद राहगीरों ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

ये खबर भी पढ़िए...GST नंबर से बनाई फर्जी वेबसाइट...50-60% का ऑफर देकर कर रहे ठगी

crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today | CG News | cg news update | cg news today | cg news hindi | कोरबा | छत्तीसगढ़

CG News छत्तीसगढ़ crime news कोरबा Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg news update cg news hindi crime news today cg news today