/sootr/media/media_files/2025/12/23/dsp-kalpana-verma-case-asp-kirtan-rathore-transfer-2025-12-23-15-43-23.jpg)
Raipur. दंतेवाड़ा में पदस्थ DSP कल्पना वर्मा और रायपुर के व्यापारी दीपक टंडन के बीच चल रहे विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। मामले की जांच कर रहे एएसपी कीर्तन राठौर का तबादला कर उन्हें राजनांदगांव का एएसपी नियुक्त कर दिया गया है।
यह तबादला ऐसे समय किया गया है, जब दोनों पक्षों के बयान दर्ज हो चुके थे और जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपे जाने वाली थी। एएसपी कीर्तन राठौर ने अपने तबादले से पहले डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन के अलग-अलग बयान लिए थे।
दोनों से पूछताछ के बाद आगे की जांच जारी थी और रिपोर्ट दो से तीन दिनों में सौंपे जाने की संभावना थी, लेकिन उससे पहले ही जांच अधिकारी की जिम्मेदारी बदल दी गई। देर रात आई थोकबंद तबादलों की सूची में एएसपी कीर्तन राठौर का भी नाम था।
ये खबरें भी पढ़ें...
प्यार, गिफ्ट और ब्लैकमेलिंग की कहानी :
कारोबारी दीपक टंडन ने अपने बयान में डीएसपी कल्पना वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। टंडन का कहना है कि डीएसपी ने उन्हें प्रेम संबंधों के बहाने करोड़ों रुपए देने पर मजबूर किया और महादेव सट्टा से जुड़े काम नहीं करने पर विवाद बढ़ गया। कारोबारी ने अपने आरोपों के समर्थन में डिजिटल साक्ष्य सौंपने का दावा किया है।
दूसरी ओर, डीएसपी कल्पना वर्मा 22 दिसंबर को एएसपी कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने करीब दो घंटे तक अपना बयान दर्ज कराया। डीएसपी का कहना है कि कारोबारी ने उनके परिजनों के पैसे नहीं लौटाए और अब उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की बात कही है।
वायरल बयान से शुरू हुआ विवाद :
यह मामला 10 दिसंबर को तब सामने आया, जब कारोबारी दीपक टंडन ने मीडिया के सामने बयान देकर डीएसपी पर प्रेमजाल में फंसाने और पत्नी को छोड़ने का दबाव बनाने जैसे आरोप लगाए। इसके बाद कारोबारी के खिलाफ अलग-अलग मामलों में केस दर्ज होने और वारंट जारी होने की खबरें सामने आईं।
इसी दौरान कारोबारी के साथ कथित मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद कारोबारी ने आईजी और डीजीपी को शिकायत की, जिसमें डीएसपी कल्पना वर्मा के साथ-साथ महादेव सट्टा नेटवर्क का भी जिक्र किया गया। इसके बाद पुलिस विभाग ने जांच तेज की और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कराए।
ये खबरें भी पढ़ें...
लव-ट्रैप में फंसाकर करोड़ों की ठगी, DSP कल्पना वर्मा ने आरोपों को झूठा बताया, कारोबारी ने दिखाए चैट्स
DSP Kalpana Verma पर प्यार धोखा और ब्लैकमेलिंग का आरोप, किसने लगाए आरोप ?
दोस्ती से विवाद तक की कहानी :
बताया जा रहा है कि डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन की पहचान 2021 में महासमुंद में हुई थी। एक साझा मित्र के जरिए मुलाकात के बाद दोनों के बीच संपर्क बढ़ा। समय के साथ दोस्ती गहरी हुई और साथ घूमने-फिरने तक का सिलसिला चला।
कारोबारी का आरोप है कि एक लेन-देन के दौरान चेक बाउंस होने पर उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। टंडन का दावा है कि इसी दौरान उसे ठगी का एहसास हुआ और डीएसपी लगातार पैसों की मांग करती रहीं।
टंडन का कहना है कि उसने दो करोड़ रुपए से अधिक की रकम और सामान दिया है। फिलहाल, जांच अधिकारी के तबादले ने पूरे मामले को और संवेदनशील बना दिया है। अब सवाल यह है कि जांच रिपोर्ट कब आएगी और इस हाई-प्रोफाइल विवाद का सच क्या सामने आएगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us