RAIPUR. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आय दिन कोई न कोई चौंकाने वाले आंकड़ें सामने आते रहते हैं। इसी बीच ऐसे में एक और आंकड़ा सामने आया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के साजा से विधायक ईश्वर साहू ने विधानसभा चुनावी खर्चे में बड़े-बड़े दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक बीते विधानसभा चुनाव में ईश्वर साहू ने 35 लाख 87 हजार 635 रुपए खर्च किए, जो कि CM विष्णुदेव साय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व सीएम भूपेश बघेल से कहीं ज्यादा है। इन सबके बीच खास बात ये है कि ईश्वर साहू की सलाना कमाई महज 25 हजार रुपए ही है।
यह खबर भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ के गृह और जेल विभाग में 1 हजार पदों पर होगी भर्ती
साहू की सालाना इनकम औसत 25 हजार रुपए
ADR की रिपोर्ट की मानें तो, CM साय ने 29 लाख 87 हजार 837, मंत्री बृजमोहन ने 18 लाख 66 हजार 462 और भूपेश बघेल ने 30 लाख 91 हजार 671 रुपए खर्च किए हैं। ईश्वर साहू बिरनपुर हिंसा के बाद पहले पीड़ित, फिर बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद काफी चर्चा में हैं। बता दें कि साहू ने निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी में अपनी सालाना इनकम औसत 25 हजार रुपए बताई है। ईश्वर साहू ने 2022-23 में 25 हजार, 2021-22 में 23 हजार, 2020-21 में 21 हजार, 2019-20 में 19 हजार और 2018-17 में 17 हजार रुपए इनकम की जानकारी दी है।
पार्टी की ओर से फंड 11 लाख 45 हजार 923 रुपए
ईश्वर साहू ने बताया कि उन्होंने चुनाव में 21 लाख 71 हजार 729 रुपए खुद और एजेंट के माध्यम से खर्च किया है। पार्टी की ओर से फंड 11 लाख 45 हजार 923 रुपए मिला है। साथ ही 2 लाख 78 हजार 406 रुपए अन्य व्यक्तियों और संस्थाओं से मिलने की बात कही है। विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा पैसा डौंडीलोहारा विधायक अनिला भेड़िया ने खर्च किया है। ADR के आंकड़ों के अनुसार, अनिला भेड़िया ने 38 लाख 59 हजार 871 रुपए खर्च किए हैं। इनके बाद विधायक दिपेश साहू, मंत्री दयाल दास बघेल, विधायक अंबिका मरकाम, संपत अग्रवाल, रोहित साहू, संगीता सिन्हा, रेणुका सिंह और प्रबोध मिंज का नाम है।
यह खबर भी पढ़ें - सीएम बोले- महतारी वंदन योजना में जो छूट गए उनसे फिर लिए जाएंगे आवेदन
एक नेता ऐसा भी
विधानसभा चुनाव में कम खर्चीले नेताओं का आंकड़ा भी ADR की टीम ने तैयार किया है। कम पैसा खर्च करने वाले नेताओं की लिस्ट में कांग्रेस के आठ और बीजेपी के दो नेता शामिल है। ADR के रिपोर्ट का कहना है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 53 विधायकों का औसत 28.48 लाख रुपए है। इसी तरह से कांग्रेस के 34 विधायकों का औसत चुनाव खर्च 25.34 लाख रुपए है। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले एक नेता ऐसे भी हैं, जिन्होंने पार्टी फंड से पूरा चुनाव लड़ा और अपना पैसा खर्च किए बिना वो विधायक और फिर डिप्टी सीएम जैसे पदों तक पहुंच गए। इनमें डिप्टी सीएम विजय शर्मा, विधायक शेषराज हरवंश, विधायक प्रणव कुमार, विधायक कवासी लखमा और विधायक सुशांत शुक्ला शामिल हैं।
प्रत्याशियों ने सबसे ज्यादा किया गाड़ियों पर खर्च
विधानसभा चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों ने सबसे ज्यादा गाड़ियों पर खर्च किया है। प्रचार के दौरान जो गाड़ियां इस्तेमाल की गई उस पर 31 प्रतिशत राशि खर्च की गई। साथ ही प्रचार सामग्री पर 18 प्रतिशत, स्टार प्रचारकों पर 16 प्रतिशत और अन्य प्रचारकों पर 15 प्रतिशत राशि प्रत्याशियों ने खर्च की है। प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के दौरान 9 प्रतिशत राशि कार्यकर्ताओं पर खर्च की। प्रत्याशियों ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर विज्ञापन में एक प्रतिशत की राशि खर्च की है।
यह खबर भी पढ़ें - कांग्रेस की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें, हाथ से निकल गई एक और नगर सरकार