विदेशी सोना तस्करी रैकेट पर ED की बड़ी कार्रवाई, 3.76 करोड़ की संपत्तियां अटैच

छत्तीसगढ़ की राजधानी से जुड़े सोना तस्करी सिंडिकेट पर ED की रायपुर यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस रैकेट से जुड़े सचिन केदार और पुरुषोत्तम कवले की करीब 3.76 करोड़ रूपए की संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर दिया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
ED action on gold smuggling racket raipur properties of Rs 3.76 crore attached the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur ED action on gold smuggling: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जुड़े सोना तस्करी सिंडिकेट पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रायपुर यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस रैकेट से जुड़े सचिन केदार और पुरुषोत्तम कवले की करीब 3.76 करोड़ रूपए की संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर दिया है। 

इस अटैचमेंट में बैंक खातों में जमा राशि, फ्लैट्स और कृषि भूमि शामिल हैं। ईडी की यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के तहत की गई है और यह केस पहले से डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) द्वारा दर्ज कस्टम्स एक्ट 1962 की धारा 135 के एक मामले से जुड़ा है।

ये खबर भी पढ़ें... रान्या राव सोना तस्करी मामले में भाजपा विधायक की आपत्तिजनक टिप्पणी से हंगामा

क्या है पूरा मामला?

ईडी की जांच की शुरुआत DRI द्वारा की गई एक बड़ी कार्रवाई से हुई, जिसमें विदेशी सोने की तस्करी करने वाले कई कैरियर्स को गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया कि यह सोना भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिए अवैध रूप से लाया गया, फिर कोलकाता से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, नागपुर और मुंबई तक वितरित किया गया।

इस पूरे ऑपरेशन का मास्टरमाइंड विजय बैद उर्फ विक्की बताया गया है। विजय बैद के निर्देश पर सचिन केदार ने सोने की खेप विभिन्न शहरों तक पहुंचाई। यह सोना स्थानीय ज्वेलर्स को बेचकर वैध रूप में खपाया गया।

ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में सोना तस्करी के आरोप में मुंबई का व्यापारी गिरफ्तार, 7 किलो सोना पकड़ाया था

इन ज्वेलर्स को बेचा गया तस्करी का सोना

ईडी की रिपोर्ट के अनुसार, यह विदेशी सोना जिन लोगों या संस्थानों को बेचा गया, उनमें शामिल हैं:

सुनील कुमार जैन – सहेली ज्वेलर्स
प्रकाश सांखला – नवकार ज्वेलर्स
सुमीत ज्वेलर्स
पुरुषोत्तम कवले – सागर ज्वेलर्स
धीरेज बैद

इन नामचीन ज्वेलर्स पर आरोप है कि इन्होंने तस्करी के सोने को बाजार में खपाया और इस प्रक्रिया में मनी लॉन्ड्रिंग भी की गई।

ये खबर भी पढ़ें... ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री कवासी लखमा की करोड़ों की संपत्ति अटैच... सुकमा में कांग्रेस दफ्तर भी सील

260 करोड़ की तस्करी, अब तक 64 करोड़ की जब्ती

ईडी के मुताबिक, इस सोना तस्करी रैकेट में अब तक 260.97 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति (Proceeds of Crime) का आकलन किया गया है।
इसमें से अब तक कुल 64.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त या अटैच की जा चुकी है, और आगे की जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़ें... नेशनल हेराल्ड केस : कांग्रेस का ED की कार्रवाई पर कड़ा विरोध, राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप

ED की ओर से क्या कहा गया?

ईडी अधिकारियों के अनुसार, यह एक संगठित तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग का नेटवर्क है, जिसमें कई राज्यों के शहरों को जोड़ते हुए एक मजबूत सप्लाई चेन बनाई गई थी। कॉल रिकॉर्ड्स, बैंक लेन-देन, संपत्ति दस्तावेज और गवाहों के बयान जांच में शामिल किए गए हैं। 

संपत्ति अटैचमेंट का अगला चरण कोर्ट की अनुमति से स्थायी जब्ती की ओर बढ़ सकता है। यह मामला छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध व्यापार के बढ़ते नेटवर्क की ओर इशारा करता है।

 जिस तरह से सोने की तस्करी को व्यवस्थित ढंग से अंजाम दिया गया, उससे यह साफ होता है कि यह कोई साधारण अपराध नहीं बल्कि एक संगठित सिंडिकेट का हिस्सा है। अब देखना यह होगा कि इस नेटवर्क के बाकी कड़ी तक ईडी कब पहुंचती है, और क्या इस मामले में गिरफ्तारियां और बढ़ेंगी।

विदेशी सोना तस्करी रैकेट | सोना तस्करी पर ED की कार्रवाई | रायपुर सोना तस्करी | Raipur gold smuggling| Raipur News | chattisgarh gold smuggling

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Raipur News विदेशी सोना तस्करी रैकेट सोना तस्करी पर ED की कार्रवाई रायपुर सोना तस्करी Raipur gold smuggling ED action on gold smuggling chattisgarh gold smuggling