/sootr/media/media_files/2025/03/17/aobsehdaiIVMMim9Bqbd.jpg)
ranya-rao-gold-smuggling Photograph: (thesootr)
कर्नाटक में सोना तस्करी का मामला और उससे जुड़ी जांच अब तेज हो गई है, जिसमें कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक सरकार के कई मंत्री इस तस्करी में शामिल हो सकते हैं।
सोना तस्करी के इस मामले में अभिनेत्री रान्या राव का नाम सामने आया है, जिन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट से 3 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास 12.56 करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद हुआ था, और बाद में उनके घर से सोने के आभूषण और नकद भी जब्त किए गए थे।
भाजपा विधायक की आपत्तिजनक टिप्पणी
बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने रान्या राव को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, "उसने अपने पूरे शरीर पर सोना लपेट रखा था और जहां भी कोई छेद था, वहां शोना छिपाया था।" इस बयान ने राजनीतिक हलकों में काफी हलचल मचाई है।
यतनाल ने दावा किया कि इस तस्करी के मामले में कई मंत्रियों के नाम सामने आ सकते हैं, जिन्हें वे विधानसभा सत्र में सार्वजनिक करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पास सभी मंत्रियों के नाम और उनके साथ राव के संबंधों की जानकारी है।
ये खबरें भी पढ़ें...
गोल्ड तस्करी केस में रान्या राव के DGP पिता पर कार्रवाई, कर्नाटक सरकार ने छुट्टी पर भेजा
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने यूट्यूब से सीखा था सोना छिपाना, तस्करी मामले में गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के इस विश्वविद्यालय के दस्तावेजों से हटेगा INDIA, अब लिखा जाएगा भारत
एमपी में है मिनी ब्राजील, पीएम मोदी ने अमेरिकन पॉडकास्टर से कहा यहां हर घर में फुटबॉल प्लेयर
रान्या राव के आरोप
रान्या राव ने डीआरआई (राजस्व आसूचना निदेशालय) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि डीआरआई अधिकारियों ने उन्हें मारपीट की और जबरदस्ती कागजों पर हस्ताक्षर करवाए। रान्या ने आरोप लगाया कि उनके साथ 10 से 15 बार थप्पड़ मारे गए।
रान्या राव की यह शिकायत इस मामले को और भी जटिल बना सकती है, क्योंकि वह कर्नाटक पुलिस के उच्च अधिकारी के रिश्तेदार भी हैं।