शेयर बाजार ब्रोकर केडिया को ED ने उठाया, 388 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

Mahadev Satta App : ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टा केस में 388 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति अटैच की है। प्रॉपर्टी छत्तीसगढ़, मुंबई, मध्य प्रदेश और मॉरिशस में मौजूद हैं।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
ED attaches property of Mahadev Satta App raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mahadev Satta App : महादेव सट्टा एप मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। ईडी ने इस मामले में एक बड़े शेयर ब्रोकर को गिरफ्त में लिया है। शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया को ईडी ने कोलकाता से गिरफ्तार किया। उस पर आरोप है कि उसने महादेव सट्टा एप के जरिए कमाई गई काली कमाई को शेयर बाजार के जरिए व्हाइट किया है। 

PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

शेयर बाजार के जरिए काली कमाई को किया सफेद

जानकारी के अनुसार ईडी को महादेव सट्टा एप की जांच के दौरान पता चला है कि इसके प्रमोटर्स ने शेयर बाजार में भी पैसा लगाया था। जांच में सामने आया कि कोलकाता के शेयर बाजार दलाल गौरव केडिया ने इस काम में इनकी मद्द की थी।

महादेव सट्टा एप केस में गिरफ्तार नितिन टिबरेवाल सहित कई अन्य आरोपियों की काली कमाई को केडिया ने  व्हाइट मनी में बदलने में सहयोग  किया है। जानकारी के अनुसार ईडी ने गौरव कुमार केडिया को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की कस्टोडियल रिमांड मांगी है।

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

 महादेव सट्टा एप केस में 388 करोड़ की संपत्ति अटैच 

जानकारी के अनुसार महादेव ऑनलाइन सट्टा एप केस में ईडी ने शनिवार को ही एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ईडी ने शनिवार को महादेव ऑनलाइन सट्टा केस में 388 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है। जानकारी के अनुसार ईडी ने यह ऐक्शन धन शोधन निवारण अधिनियम ( PMLA ) के तहत लिया है।

PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर

अटैच की गई प्रॉपर्टी चल और अचल दोनों ही रूप में है। ये सभी प्रॉपर्टी छत्तीसगढ़, मुंबई, मध्य प्रदेश और मॉरिशस में मौजूद हैं। ईडी के अनुसार कुर्क की गई चल संपत्ति मॉरिशस में स्थित कंपनी तीनों इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज फंड द्वारा एफपीआई और एफडीआई में हरिशंकर टिबरेवाल के माध्यम से निवेश की गई थी। ईडी के अनुसार ये सभी संपत्तियां कई सट्टेबाजी एप और वेबसाइट के प्रमोटर और पैनल ऑपरेटरों के साथ उनके सहयोगियों के नाम पर हैं।

cg news hindi Mahadev Satta App Action against Mahadev Satta app छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप मामला छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप केस ED action on Mahadev Satta app Chhattisgarh Mahadev Satta App ED action in Mahadev Satta App cg news update Chhattisgarh Mahadev Satta App case CG News cg news today महादेव सट्टा एप cg news in hindi