ED का मेगा ऑपरेशन: देश में सबसे आगे निकला रायपुर जोनल कार्यालय,8,000 करोड़ के स्कैम का किया खुलासा

देशभर में फैलते साइबर अपराधों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर जोनल कार्यालय ने मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़े अवैध बेटिंग केस की जांच अपने हाथ में ली है।

author-image
Harrison Masih
New Update
ed-cyber-crime-action-raipur-mahadev-betting-case-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देशभर में साइबर अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया है। इसके तहत 28 से अधिक शहरों के कार्यालय कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन इनमें रायपुर जोनल कार्यालय सबसे आगे निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में है। रायपुर न केवल मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा कर रहा है, बल्कि भारी-भरकम संपत्तियां भी अटैच कर चुका है।

ये खबर भी पढ़ें... महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के आरोपी की मौत, पुलिस को देख तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

28,000 करोड़ रुपए से अधिक की आय का पता

श्रीनगर में हुई दो दिवसीय समन्वय बैठक में ईडी प्रमुख राहुल नवीन की अगुवाई में साइबर अपराध के फैलाव और इसके कमजोर वर्गों पर प्रभाव की समीक्षा की गई। रिपोर्ट में सामने आया कि कई ठगी और पोंजी योजनाओं के मास्टरमाइंड विदेशों से ऑपरेट कर रहे हैं और हवाला व क्रिप्टो चैनलों के जरिये अरबों रुपए बाहर भेज रहे हैं।

ईडी ने अब तक 28,000 करोड़ रुपए से अधिक की अपराध की आय (PoC) की पहचान की है। वहीं, 8,500 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं। अब तक 106 आरोपियों और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... Mahadev betting app scam: सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने गिरफ्तारी से बचने कोर्ट में लगाई गुहार

रायपुर सबसे आगे, मुंबई-दिल्ली-हैदराबाद पीछे

देश के सबसे बड़े साइबर अपराध की जांच प्रवर्तन निदेशालय का रायपुर जोनल कार्यालय कर रहा है, जिसमें 8,000 करोड़ रुपए के अपराध की आय (PoC) का खुलासा हुआ है। इसके मुकाबले मुंबई कार्यालय 6,000 करोड़ रुपए, दिल्ली की दो हाई-इंटेंसिटी यूनिट्स 5,300 करोड़ रुपए और हैदराबाद कार्यालय 2,600 करोड़ रुपए के मामलों की जांच कर रहे हैं। इस तरह रायपुर कार्यालय ने देशभर में साइबर अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की जांच में अग्रणी भूमिका निभाते हुए सबसे बड़े घोटाले को उजागर किया है।

ये खबर भी पढ़ें... महादेव बेटिंग ऐप केस में CBI ने चलाया बड़ा अभियान, 150 पुलिसकर्मी-अधिकारी और नेताओं को समन जारी

महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप घोटाला

रायपुर कार्यालय द्वारा जांचा जा रहा सबसे बड़ा मामला है महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप। इसमें ईडी ने 8,000 करोड़ रुपए से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग का पता लगाया है। इस दौरान 160 से ज्यादा छापों में 19 करोड़ रुपए नकद, 17 करोड़ रुपए के कीमती सामान और बैंक/डीमैट खातों में रखे 2,311 करोड़ रुपए को फ्रीज किया गया है। इस मामले में अब तक 13 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और मास्टरमाइंड्स को यूएई से प्रत्यर्पित कराने की प्रक्रिया चल रही है।

ED का साइबर ऑपरेशन: ऐसे समझें मामला

  1. देशव्यापी अभियान – ईडी ने 28 से ज्यादा शहरों में साइबर अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है।

  2. हजारों करोड़ की पहचान – अब तक 28,000 करोड़ रुपए की अपराध की आय (PoC) का पता लगाया गया और 8,500 करोड़ रुपए की संपत्तियां अटैच की गई हैं।

  3. रायपुर की बड़ी भूमिका – रायपुर जोनल कार्यालय ने 8,000 करोड़ रुपए के महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप केस में मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद से आगे बढ़ते हुए सबसे बड़ी जांच की है।

  4. महादेव एप का खुलासा – 160 छापों में 19 करोड़ नकद, 17 करोड़ के कीमती सामान और 2,311 करोड़ रुपए फ्रीज किए गए, साथ ही 13 गिरफ्तारियाँ हो चुकी हैं।

  5. विदेशी कनेक्शन – इस घोटाले के मास्टरमाइंड विदेश से ऑपरेट कर रहे हैं और ईडी उन्हें यूएई से प्रत्यर्पित कराने की प्रक्रिया में जुटी है।

ये खबर भी पढ़ें... महादेव सट्टा केस: गोविंद केडिया की जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज,ED ने बताई प्रमोटर की भूमिका

ऑनलाइन पेमेंट गेटवे की जांच

ईडी ने पाया कि कई ऑनलाइन पेमेंट गेटवे कंपनियां भी इस अवैध नेटवर्क से जुड़ी रही हैं। इन्हें हवाला और क्रिप्टो चैनलों से जोड़ा गया है। इनकी भूमिका की गहन जांच जारी है। यह स्पष्ट है कि रायपुर अब राष्ट्रीय स्तर पर साइबर अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच का हब बन चुका है, और आने वाले समय में यहां से और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

मनी लॉन्ड्रिंग Mahadev betting app scam महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप रायपुर जोनल कार्यालय ED ED का साइबर ऑपरेशन
Advertisment