ED ने की रायपुर में ज्वॉइंट डायरेक्टर की पोस्टिंग,बड़े धमाके की तैयारी

ED posted another officer in Raipur office : रायपुर दफ्तर में प्रभारकर प्रभात की पोस्टिंग की गई है। उन्हें जेडीई यानी ज्वॉइंट डायरेक्टर ईडी बनाकर भेजा गया है। 

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
ED posted another officer in Raipur office the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ED posted another officer in Raipur office : ईडी रायपुर दफ्तर में स्टाफ बढ़ा रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में उसके पास वर्क बढ़ रहा है। यहां पर ईडी की कार्रवाइयां बढ़ने वाली हैं। यही वजह है कि उसने रायपुर दफ्तर में एक और अफसर की पोस्टिंग कर दी है। ज्वॉइंट डायरेक्टर स्तर के अफसर को यहां भेजा गया है। प्रभारकर प्रभात को जेडीई यानी ज्वॉइंट डायरेक्टर ईडी बनाकर भेजा गया है। 

ये खबर भी पढ़ें... IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी

शराब घोटाले में हो सकती है बड़ी गिरफ्तारी

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में हुए 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले की जांच ईडी कर रही है। इस मामले में पिछले दिनों आबकारी मंत्री रहे कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इस केस में यह अब तक की सबसे हाईप्रोफाइल गिरफ्तारी थी। बताया जा रहा है कि जिस नोटशीट पर कवासी लखमा के साइन थे, उस पर तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल के भी साइन थे। आबकारी मंत्री की गिरफ्तारी के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ईडी इस मामले में पूर्व सीएम बघेल से भी पूछताछ कर सकती है।

ये खबर भी पढ़ें.. श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस हो रही लीक, कलेक्टर ने भेजा नोटिस

 

कई हाईप्रोफाइल केस हैं ईडी के पास

छत्तीसगढ़ में ईडी के पास कई हाईप्रोफाइल केस हैं। इन मामलों में आरोपी शीर्ष नौकरशाह से लेकर बड़े नेता भी हैं। इनमें शराब घोटाले के अलावा, कोयला घोटाला, डीएमएफ घोटाला, सीजीपीएससी घोटाला भी शामिल है। इन मामलों में ईडी हवाला लेनदेन, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ज्वॉइंट डायरेक्टर स्तर के अफसर की पाेस्टिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर ईडी की कार्रवाई में और तेजी आ सकती है। 

ये खबर भी पढ़ें... IPS अफसरों और बड़े कारोबारी के बीच शराब के नशे में हाथापाई...जांच बैठी

FAQ

ईडी ने रायपुर कार्यालय में एक और अधिकारी को क्यों पोस्ट किया है ?
ईडी ने रायपुर कार्यालय में एक और अधिकारी को पोस्ट किया है क्योंकि छत्तीसगढ़ में उसके कामकाज में वृद्धि हो रही है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ईडी की कार्रवाइयां राज्य में और तेज़ हो सकती हैं। ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी प्रभात को यहां भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच में किन-किन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है ?
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच में कांग्रेस विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी हो चुकी है। यह इस मामले में अब तक की सबसे हाईप्रोफाइल गिरफ्तारी रही है।
ईडी के पास छत्तीसगढ़ में कौन-कौन से हाईप्रोफाइल मामले हैं ?
ईडी के पास छत्तीसगढ़ में कई हाईप्रोफाइल मामले हैं, जिनमें शराब घोटाला, कोयला घोटाला, डीएमएफ घोटाला, और सीजीपीएससी घोटाला शामिल हैं। इन मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला लेन-देन की जांच की जा रही है।

 

ये खबर भी पढ़ें... उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपका अकाउंट है तो सतर्क रहें,104 पर FIR



ED के रायपुर जोनल ऑफिस में एक और अफसर की पोस्टिंग

ED भूपेश बघेल Chhattisgarh ED case Chhattisgarh ED Raids कवासी लखमा छत्तीसगढ़ ईडी छापे Chhattisgarh liquor scam ED's complaint Chhattisgarh ED action छत्तीसगढ़ ईडी कार्रवाई छत्तीसगढ़ ईडी कोयला घोटाला