अब जेल में ही कटेंगे लखमा के दिन... ED आज करेगी कोर्ट में पेश

2000 Crore Liquor Scam Case : छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ से ज्यादा शराब घोटाला मामले में ईडी पूर्व मंत्री कवासी लखमा को जेल भेजने की तैयारी में है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
ED preparing to send Kawasi Lakhma to jail present him in court
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ से ज्यादा शराब घोटाला मामले में ईडी पूर्व मंत्री कवासी लखमा को जेल भेजने की तैयारी में है। शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 15 जनवरी को ईडी ने पूछताछ के बाद अरेस्‍ट कर लिया था।

जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला

बता दें कि जब कांग्रेस सरकार के काल में शराब घोटाला उजागर हुआ था, उस समय कवासी लखमा राज्य के आबकारी मंत्री थे। ईडी ने 28 दिसम्बर को कवासी समेत उसके करीबियों के रेड मारी थी। इसके बाद 3 और 9 जनवरी को भी पूछताछ की। लखमा को 15 जनवरी को भी उन्‍हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 

लखमा को विशेष कोर्ट में किया जाएगा पेश 

यहां पूछताछ के बाद उन्‍हें अरेस्‍ट कर लिया गया था। ईडी ने कांग्रेस विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया। यहां उन्हें अतुल कुमार श्रीवास्तव की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। उसके बाद ईडी ने कवासी लखमा को 21 जनवरी तक रिमांड पर भेजा है। अदालत ने कुल 7 दिनों की रिमांड दी है।

ED करेगी जेल की मांग

आज यानी 21 जनवरी, मंगलवार रिमांड ख़त्म होने के बाद एक बार फिर ED कवासी लखमा को कोर्ट में पेश करेगी। ED इस दौरान रिमांड या तो न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की मांग कर सकती है। कुल मिलाकर देखें तो पूर्व मंत्री की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रहे है।

भारत के बड़े एक्सपर्ट्स स्टूडेंट्स को सिखाएंगे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें


पूर्व मंत्री लखमा पर शराब की पॉलिसी बदलने के एवज में हर महीने 2 करोड़ मिलने का आरोप है। ईडी की टीम 2020 के बाद से लखमा, उनकी पत्नी और बेटे हरीश सहित परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खातों में ट्रांसफर होने वाली रकम का रिकार्ड चेक कर रही है। ये देखा जा रहा है कि कब-कब और कितने पैसों का ट्रांजेक्शन किया गया है।

आज से लागू होगी आचार संहिता, निकाय चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान

FAQ

पूर्व मंत्री कवासी लखमा को किस मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है?
कवासी लखमा को छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ से ज्यादा के शराब घोटाले के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है।
कवासी लखमा पर मुख्य आरोप क्या है?
कवासी लखमा पर शराब की पॉलिसी बदलने के एवज में हर महीने 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप है।
ईडी कवासी लखमा के परिवार के किस सदस्य के ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड की जांच कर रही है?
ईडी कवासी लखमा, उनकी पत्नी, बेटे हरीश और परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खातों और ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

जहां न पहुंचे मुगल और अंग्रेज... वहां पहुंची साय सरकार

शराब घोटाला कवासी लखमा 2000 करोड़ का शराब घोटाला छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला केस छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला Cabinate Minister Kawasi Lakhma Kawasi Lakhma in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ ईडी शराब घोटाला छत्तीसगढ़ 2161 करोड़ का शराब घोटाला 2100 करोड़ का शराब घोटाला छत्तीसगढ़ शराब घोटाला kawasi lakhma kawasi lakhma arrested kawasi lakhma ed