/sootr/media/media_files/2025/09/29/cg-education-department-transfer-2025-09-29-23-20-23.jpg)
Photograph: (The Sootr)
RAIPUR. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर शिक्षकों के तबादलें के आदेश जारी किए गए है। 130 से अधिक प्राचार्यों और शिक्षकों को नए स्कूल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि विभाग का यह कदम शिक्षा व्यवस्था में सुधार और संतुलित प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। विभाग ने समन्वय से अनुमोदन कराते हुए यह ट्रांसफर आदेश जारी किया है।
अधिकारियों की चमकी किस्मत
तबादला सूची में कई प्राचार्य और शिक्षक शामिल हैं। कुछ अधिकारियों को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि कुछ को इस पद से हटाया गया है। इसके अलावा विभिन्न जिलों में नए जिला शिक्षा अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। इस तरह के बदलाव से विभाग का प्रशासनिक ढांचा और अधिक सशक्त होगा।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी, देखें लिस्ट...
तबादला पार्ट-2
इसके पहले भी लगभग 150 शिक्षकों का तबादला किया जा चुका है। इस बार के तबादले की सूची को जंबो लिस्ट न दिखे, इसके लिए विभाग ने शिक्षकों की सूची को 10-10 नामों में अलग-अलग जारी किया है। यह कदम किसी प्रकार की भीड़ और भ्रम को रोकने के लिए उठाया गया है।
स्कूल संचालन का ध्यान
शिक्षकों और प्राचार्यों के तबादले से संबंधित जानकारी के अनुसार, विभाग ने ध्यान रखा है कि शिक्षा की गुणवत्ता पर कोई असर न पड़े और सभी स्कूलों में शिक्षक और प्राचार्य संतुलित रूप से तैनात हों। इससे विद्यार्थियों के शिक्षण स्तर और स्कूलों के सुचारू संचालन में सुधार होगा। इस बड़े पैमाने पर तबादले के बाद विभाग ने कहा कि नए नियुक्त अधिकारियों और शिक्षकों को उनके स्थानों पर शीघ्र ही ज्वाइन करना आवश्यक है।