राहुल गांधी के मंत्र का मुंगेली में दिखा असर

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस जिला अध्यक्षों की लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बैठक ली। बैठक में राहुल गांधी ने बागियों पर कार्रवाई का मंत्र दिया था।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
effect of Rahul Gandhi mantra seen Mungeli the sootr

effect of Rahul Gandhi mantra seen Mungeli the sootr Photograph: (effect of Rahul Gandhi mantra seen Mungeli the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस जिला अध्यक्षों की वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बैठक ली। इस दौरान जिला अध्यक्षों ने राहुल गांधी को प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने प्रदेश में गुटबाजी की पूरी कहानी सुनाई। इसके बाद राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों को बागियों पर कार्रवाई का मंत्र दिया। राहुल गांधी के मंत्र का पहला असर मुंगेली में दिखा। मुंगेली नगर पालिका परिषद में उपाध्यक्ष पद के चुनाव में क्रास वोटिंग मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कड़ा कदम उठाते हुए गांधी वार्ड के पार्षद को 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया।  

ये खबर भी पढ़ें... नाबालिग बॉयफ्रेंड ने बार-बार नंबर ब्लॉक किया... युवती ने दी जान

फैक्ट फाइंड कमेटी का गठन

गौरतलब हो कि 22 सीटों वाली नगर पालिका परिषद में कांग्रेस के 11 पार्षद और अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा होने के बावजूद भी कांग्रेस का उपाध्यक्ष नहीं बन पाने से जिला अध्यक्ष वर्मा ने फैक्ट फाइंड कमेटी का गठन किया था। फैक्ट फाइंड कमेटी का संयोजक दिलीप कौशिक को बनाया था। इस कमेटी में संजय यादव और स्वतंत्र मिश्रा सदस्य बनाया थे। फैक्ट फाइंड कमेटी ने तथ्यों की जांच कर अपनी रिपोर्ट जिलाध्यक्ष को सौपा था। रिपोर्ट मिलने के बा मामले की गंभीरता को देखते हुए गांधी वार्ड के पार्षद को 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया गया। 

ये खबर भी पढ़ें... ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा... पूर्व MLA के घर पहुंचे अधिकारी

बाकी दोषियों पर भी जांच चल रही

इस कार्रवाई के बाद जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन के बाद हुए इस कार्रवाई को देखते हुए आगे भी ऐसे कड़े निर्णय सामने आने की संभानाएं बरकरार है। जिला अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि कमेटी ने 10 अप्रैल को जांच रिपोर्ट सौपी थी। प्रदेश कांग्रेस को अवगत करने के बाद निष्कासन की कार्रवाई की गईं है। साथ ही बाकी दोषियों पर भी जांच चल रहा है और जल्द ही कार्रवाई सामने आएगी।

ये खबर भी पढ़ें... चुनाव जीतने के लिए बांटी प्लेटिना बाइक, बिल सोशल मीडिया पर वायरल

दूसरे जिला अध्यक्षों के सामने मुंगेली का उदाहरण

दिल्ली में बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी जिला अध्यक्षों को अधिक अधिकार देने की बात कही थी। मुंगेली जिला अध्यक्ष की कार्रवाई से दो बात साफ हो गई है। पहला कि अब कांग्रेस बागियों से सख्ती से निपटेगी और दूसरा यह कि इससे दूसरे जिला अध्यक्षों को भी अपने यहां बागियों से निपटने का मौका मिल गया है। उनके पास मुंगेली का उदाहरण सामने है। 

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर के 34 गांवों में जमीन की खरीदी- बिक्री पर लगेगी रोक...लिखा पत्र

ags : Rahul Gandhi | mantra | mungeli | CG News | मुंगेली न्यूज 

Rahul Gandhi mantra mungeli CG News मुंगेली न्यूज कार्रवाई कांग्रेस