CG-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 5 नक्सली मारे गए, घायल जवान रायपुर लाए गए

Encounter on Chhattisgarh-Maharashtra border : कांकेर और नारायणपुर जिले की सरहद से सटे महाराष्ट्र बॉर्डर के अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Encounter on CG-Maharashtra border many terrorists killed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Encounter on Chhattisgarh-Maharashtra border : कांकेर और नारायणपुर जिले की सरहद से सटे महाराष्ट्र बॉर्डर के अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जबकि कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना है।

 सुरक्षा बलों का यह ऑपरेशन नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी मेंबर अभय को घेरने के उद्देश्य से चलाया गया है। मुठभेड़ में घायल 2 जवानों को रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गिरफ्तार होंगे पूर्व CM भूपेश बघेल ! थाने में FIR दर्ज

 

बॉर्डर पर मुठभेड़ जारी

पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सल लीडर अभय समेत बड़ी संख्या में नक्सली कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा पर मौजूद हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के DRG जवान और महाराष्ट्र की C-60 कमांडो टीम ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शनिवार सुबह सुरक्षा बलों ने अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के ठिकाने को घेर लिया। खुद को घिरता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई में मोर्चा संभालते हुए तीन नक्सलियों को मार गिराया। बता दें कि छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर अभी भी मुठभेड़ जारी है।

शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर दो दिन चला बुलडोजर, तब हट सका कब्जा

जवानों का टारगेट है नक्सली लीडर

इस ऑपरेशन का मुख्य लक्ष्य सेंट्रल कमेटी मेंबर और कुख्यात नक्सली नेता अभय को पकड़ना है। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में नक्सली इस क्षेत्र में छिपे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, जवानों को नक्सलियों के जंगल में छिपे होने की सूचना मुखबिर द्वारा मिली थी, जिसके बाद जवानों की टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन किया है।

पूर्व मंत्री अग्रवाल के राइट हैंड पांडेय के भाई-भतीजे निकले 420 ...जेल

FAQ

मुठभेड़ कहां जारी है?
मुठभेड़ कांकेर और नारायणपुर जिले की सरहद से सटे महाराष्ट्र बॉर्डर के अबूझमाड़ के जंगलों में हुई। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के ठिकाने पर छापा मारा, जिसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी मेंबर अभय को पकड़ना या खत्म करना है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अभय समेत बड़ी संख्या में नक्सली इस इलाके में मौजूद हैं।
अब तक कितने नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है?
अब तक की मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है, जबकि कुछ नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। ऑपरेशन अभी भी जारी है, और सुरक्षा बल इलाके की गहन तलाशी ले रहे हैं।

LIC Policy का ऐसे भी लिया जाता फर्जी क्लेम , चाचा-भतीजे की जोड़ी पकड़ी

Naxal encounter CG Naxal encounter नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ narayanpur अबूझमाड़ में नक्सली-पुलिस के बीच मुठभेड़ naxals encounter Naxal Encounter In Chhattisgarh महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ 2 Naxalite killed in encounter Encounter in Kanker Narayanpur encounter news Naxal