मुंगेली। पर्यावरण संरक्षण के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। अभियान चलाकर पौधे लगाए जा रहे हैं, ताकि पर्यावरण को हरा-भरा बनाया जा सके। लेकिन कुछ लोग पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को उस वक्त गहरा झटका लगा, जब मुंगेली जिले के ग्राम कोना में मौजूद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगाए गए पौधों को उजाड़ दिया।
पढ़ें: DEO के औचक निरीक्षण में चौंकाने वाला खुलासा, 200 में सिर्फ 12 बच्चे पहुंचे, प्राचार्य ने उन्हें भी भेजा घर
इन पौधों को स्कूल के नन्हें छात्र-छात्राओं, स्कूल के शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण की भावना से लगाया था। वे बड़ी मेहनत से इनकी देख-रेख कर रहे थे। स्कूल में लगे इन पौधों रात के वक्त किसी ने उकाड़कर नष्ट कर दिया। यह घटना सिर्फ पौधों को नुकसान पहुंचाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के लिए भी बड़ा आधात है। स्कूल के प्रिंसिपल ने जरहागांव थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों की पहचान कर उनपर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।
पढ़ें: पेड़ों की कटाई पर शायराना अंदाज में बोले अठावले, अगर कोई कर रहा कटाई है, तो करनी पड़ेगी पिटाई
आर्थिक और भावनात्मक नुकसान
स्कूल प्रबंधन के मुताबिक इस घटना से न केवल उन्हें भावनात्मक तौर पर ठेस पहुंची है, बल्कि स्कूल को आर्थिक नुकसान भी हुआ है। शिकायत की कॉपी एसपी, वनमंडलाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी गई है। इस घटना से स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ ही पर्यावरण प्रेमियों में भी गहरा आक्रोश है।
पढ़ें: धर्मांतरण विवाद में पास्टर समेत 7 के खिलाफ FIR, थाने के बाहर तनाव के बाद कार्रवाई
'सपनों को रौंदने की साजिश'
ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ हरियाली मिटाने की नहीं, बल्कि बच्चों के सपनों को रौंदने की साजिश है। यही वजह है कि स्थानीय लोग और स्कूल प्रबंधन ने मांग की है कि दोषियों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए। इसके साथ ही स्कूल के सुरक्षा इंतजामों को भी पुख्ता किया जाए। ताकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के खोए आत्मविश्वास को लौटाया जा सके। उन्होंने ने कहा कि यह घटना हमें यह बताने के लिए काफी है कि पेड़ लगाना जितना जरूरी है, उतना की जरूरी उसे बचाना है। पर्यावरण प्रेमियों ने लोगों से पेड़-पौधों का संरक्षण करने की अपील की।
पढ़ें: रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट रिश्वत देकर मनमाफिक बनवाना चाहता था रिपोर्ट, 40 से अधिक ठिकानों पर CBI का छापा
160 पौधे रोपे गए थे
स्कूल में गुलमोहर, बादाम, कदम, पीपल, बरगद, आम, चंपा के साथ ही कई विदेश किस्म के मिलाकर कुल 160 पौधे लगाए गए थे। यह पौधरोपण स्कूल परिसर में 22 जून को किया गया था। जिसे असामाजिक तत्वों ने उजाड़ दिया।
पर्यावरण संरक्षण, पेड़-पौधों का संरक्षण, cg news, मुंगेली, Mungeli, Environmental Protection, School Plants, Plant Protection, Mungeli Planting Incident, Plantation