बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है, जिसने इंडस्ट्री के साथ-साथ फैंस को भी हैरान कर दिया है। मुंबई पुलिस ने इस मामले पर तेजी से एक्शन लेते हुए रायपुर के निवासी फैजल खान को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, 5 नवंबर को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन को एक धमकी भरा फोन कॉल मिला था, जिसमें कॉल करने वाले ने शाहरुख खान से 50 लाख रुपये की मांग की और ऐसा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। कॉल में अज्ञात व्यक्ति ने कहा, “शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टैंड वाला है ना… अगर उसने मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे जान से मार डालूंगा।”
विशाखापट्टनम-दुर्ग वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की साजिश ऐसे हुई नाकाम
जांच के लिए रायपुर पहुंची बांद्रा पुलिस
पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और कॉल ट्रेस करने पर पता चला कि यह कॉल रायपुर से किया गया है। कॉल करने वाले का नाम फैजल खान निकला, जो पेशे से वकील है। पुलिस ने रायपुर में फैजल से पूछताछ की, जिसमें उसने दावा किया कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था और वह धमकी के बारे में कुछ नहीं जानता।
UGC NET में शामिल हुआ 'आयुर्वेद बायोलॉजी'... जानिए पूरे नियम
आरोपी निकला वकील
इसके बाद भी पुलिस ने मामला संदिग्ध समझते हुए कार्रवाई जारी रखी और अंततः मंगलवार सुबह रायपुर से फैजल खान को गिरफ्तार कर लिया। मुंबई पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड के साथ रायपुर से मुंबई ले जाने की तैयारी में है। इस गिरफ्तारी की पुष्टि रायपुर के पुलिस अधीक्षक (CSP) अजय सिंह ने की। फैजल को मंगलवार सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मोबाइल चोरों ने मचाया आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए
फैजल ने पहले कहा कि वह 14 नवंबर को बांद्रा पुलिस में आकर अपना बयान दर्ज कराएगा। उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखा था कि उसे कई धमकियां मिल रही हैं, जिसके चलते वह व्यक्तिगत रूप से पेश होने में असमर्थ है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराना चाहता है।
धान पर बैन...धान की फसल करने वाले किसानों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना