कैल्शियम की नकली दवाओं की सप्लाई, मरीजों तक पहुंचने से पहले 6 हज़ार टैबलेट की आपूर्ति पर रोक

रायपुर: 29 जुलाई 2025 को कोरबा स्थित सीजीएमएससी वेयरहाउस में कैल्शियम (एलिमेंटल) विद विटामिन D3 टैबलेट 500 एम जी (कोड: D85) की खेप पहुँची।

author-image
Arun Tiwari
New Update
fake calcium medicines Supply 6 thousand tablets stopped the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर: 29 जुलाई 2025 को कोरबा स्थित सीजीएमएससी वेयरहाउस में कैल्शियम (एलिमेंटल) विद विटामिन D3 टैबलेट 500 एम जी (कोड: D85) की खेप पहुँची, जिसमें 65 बॉक्स यानी 6500 यूनिट टैबलेट्स शामिल थीं। यह आपूर्ति मेसर्स हेल्थी लाइफ फॉर्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें... नकली दवाओं और प्रसाधन सामग्री के खिलाफ ड्रग विभाग का बड़ा एक्शन,170 संस्थानों पर छापेमारी

वेयरहाउस के कर्मचारियों ने प्रारंभिक निरीक्षण के दौरान पाया कि टैबलेट्स पैक से बाहर निकालते समय टूट रही हैं, जो कि गुणवत्ता मानकों का उल्लंघन था और मरीजों के लिए संभावित जोखिम भी। खासकर यह दवा गर्भवती महिलाओं, बच्चों, किशोरों और बुजुर्गों को दी जाती है, इसलिए इसकी गुणवत्ता अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में नकली दवाई की शिकायत के बाद रायपुर में ड्रग डिपार्टमेंट ने मारा छापा, दवाइयों के सैंपल की होगी जांच

जांच में सामने आई खामी :

 दवा को स्टॉक में शामिल नहीं किया गया और तुरंत मुख्यालय तथा गुणवत्ता नियंत्रण इकाई को सूचित किया गया। साथ ही, आपूर्तिकर्ता को दोषपूर्ण बैच को वापस लेने और नए बैच की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सीजीएमएससी ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक दवा बैच को स्टॉक में लेने से पहले जांचा जाता है और एनएबीएल प्रमाणित प्रयोगशालाओं में परीक्षण के बाद ही उन्हें वितरण के लिए स्वीकृत किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें... नकली दवा पर कार्रवाई: 12 दवा दुकानों पर कस सकता है शिकंजा, दो खिलाफ मामला दर्ज

इन टैबलेट की आपूर्ति रोकी:

6500 यूनिट टैबलेट्स की इस खेप को मरीजों तक पहुँचने से पहले ही रोक लिया गया।  हाल ही में  समीक्षा बैठक में यह तय किया गया था कि दवाओं गुणवत्ता को लेकर खास सतर्कता बरती जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... अब असली और नकली दवा की पहचान करना होगा बेहद आसान, सरकार ने फार्मा कंपनियों को दिया आदेश; जानिए कैसे मिलेगी जानकारी ?

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

नकली दवाओं की सप्लाई | कैल्शियम की नकली दवाइयां | सीजीएमएससी विफल दवा | CGMSC | Fake Calcium Medicines supply

CGMSC सीजीएमएससी विफल दवा नकली दवाओं की सप्लाई कैल्शियम की नकली दवाइयां Fake Calcium Medicines supply