छत्तीसगढ़ के महासमुंद के बागबाहरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों के शव उनके घर में मिले, जिनमें पति-पत्नी और दो मासूम बच्चे शामिल हैं। यह घटना न केवल रहस्यमयी है, बल्कि पूरे जिले में सनसनी का कारण बन गई है।
ये खबर भी पढ़ें... लाखों के इनामी 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 5 महिलाऐं भी शामिल
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान बसंत पटेल (40 वर्ष), उनकी पत्नी भारती, बेटी सेजल (11 वर्ष) और बेटा कियांश (4 वर्ष) के रूप में हुई है। बसंत पटेल अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, बागबाहरा में प्यून के पद पर कार्यरत थे और परिवार के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवास करते थे।
सूचना मिलते ही मौके पर बागबाहरा पुलिस, डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची। जांच में सामने आया कि बसंत पटेल का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, जबकि पत्नी और दोनों बच्चों के शव घर के अंदर ही पड़े मिले।
ये खबर भी पढ़ें... हाईकोर्ट के जज और कोर्ट अधिकारी को खुली धमकी, कैदी ने जेल से भेजा पत्र
हत्या या आत्महत्या
पुलिस प्रारंभिक जांच के आधार पर संदेह जता रही है कि बसंत पटेल ने पहले अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या की, फिर खुद आत्महत्या कर ली। हालांकि, अभी तक घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे घटना की सच्चाई पर रहस्य बना हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत की सही वजह और समय का पता लगाया जा सके।
इलाके में मातम
घटना के बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और पूरे बागबाहरा इलाके में मातम पसरा हुआ है। पड़ोसी और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और किसी को यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा दर्दनाक हादसा इस परिवार के साथ घटित हुआ है। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और हर संभव एंगल से जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... शराब घोटाले में अरविंद सिंह को जमानत, फिर भी रहेंगे जेल में
जांच के बाद ही होगा खुलासा
पुलिस का कहना है कि घटना की तह तक पहुंचने के लिए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। अभी तक हत्या के पीछे की वजह या आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।
यह दुखद घटना कई सवाल छोड़ गई है, क्या यह घरेलू तनाव का नतीजा था, मानसिक दबाव, या कुछ और? पुलिस की गहन जांच के बाद ही इस रहस्यमयी मौत की परतें खुल पाएंगी। फिलहाल, एक पूरा परिवार मौत के साये में खो गया और पीछे रह गया है सन्नाटा, शोक और सवाल।
ये खबर भी पढ़ें... 500 से अधिक मकानों पर चलेगा बुलडोजर, विरोध में उतरे मोहल्ले वाले
four people of a family died | Housing Board | death | mahasamund | chattisgarh | एक ही परिवार के चार सदस्य